वन मंत्री ने किया अफसरों को फोन: बोले- जनता परेशान है इनके काम करिए, भाजपा कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे थे लोग
रायपुर/ सोमवार को वन मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को फोन किया। इसमें रायपुर के कलेक्टर से लेकर अलग-अलग विभागों अधिकारी शामिल थे। उन्होंने अफसरों से जनता के काम जल्द से जल्द पूरे करने को कहा। दसअसल आम लोग और भाजपा के कार्यकर्ता अपने काम लेकर भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे थे। यहां आयोजित सहयोग केंद्र में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री, मंत्री और भाजपा पदाधिकारी समस्याओं और आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं। भाजपा के मंत्री लगातार सहयोग केंद्र में लगातार शामिल हो रहे है और समस्याओं एवं आवेदन का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप जनसहयोग केंद्र पहुंचे। जनसमस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय समस्यों के साथ अन्य विभाग से जुड़े मुद्दे भी आ रहे हैं। प्रमुख रूप से सहकारिता से जुड़े कांग्रेस शासन के अनियमितताओं पर सूक्ष्मता से जांच के आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक मंच, मंदिर, सड़क निर्माण, सामाजिक हित से जुड़े विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए हैं। सहयोग केंद्र में प्रदेश महामंत्री विकास महतो, रूपनारायण सिन्हा, विजय शंकर मिश्रा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Nice blog here Also your site loads up fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol
Hello my loved one I want to say that this post is amazing great written and include almost all significant infos I would like to look extra posts like this
Fantastic site A lot of helpful info here Im sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious And naturally thanks on your sweat