स्वाद के साथ पोषण से भरा है सूजी उपमा, नाश्ते के लिए है परफेक्ट रेसिपी, इस तरीके से बनाएं
सूजी उपमा को देखते ही खाने का जी करने लगता है। ये एक स्वादिष्ट फूड डिश है जिसे ब्रेकफास्ट में परोसा जा सकता है। ये पाचन में आसान और पोषण से भरपूर होती है। आप अगर टेस्टी के साथ हेल्दी नाश्ता करना चाहते हैं तो सूजी उपमा बनाकर खा सकते हैं। ज्यादातर घरों में इस बात की परेशानी रहती है कि बच्चे नाश्ते में हर चीज खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में उनके सामने अगर आप उपमा परोसेंगे तो वे इसे चाव से खाएंगे।
सूजी उपमा के लिए सामग्री
सूजी – 1 कप
प्याज बारीक कटी – 1
टमाटर – 1
चना दाल – 2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 2
शिमला मिर्च बारीक कटी – 1/2 कप
मूंगफली दाने भुने – 1 टेबलस्पून
गाजर कटी – 1/2 कप
मटर दाने – 1/2 कप
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
अदरक बारीक कटा – 1/2 टी स्पून
राई – 1/2 टी स्पून
करी पत्ते – 5-7
काजू – 1 टेबलस्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
सूजी उपमा बनाने का तरीका
सूजी उपमा बनाना बहुत सरल है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले गाजर, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया बारीक-बारीक काट लें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें राई और करी पत्ते डालकर तड़का दें। फिर चने की दाल डालकर 1 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर भूनें। इसके बाद काजू डालकर सुनहरे होने तक पकाएं।
जब काजू गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो कड़ाही में बारीक कटी प्याज और अदरक डालकर सॉट करें। प्याज जब हल्की गुलाबी होकर नरम हो जाए तो इसमें बारीक कटे टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च, मटर दाने, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर चलाते हुए पकाएं। सब्जियों को कम से कम 5 मिनट तक पकाएं, जिससे वो अच्छी तरह से नरम हो जाएं। इस दौरान कड़ाही को ढक दें।
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas
Wow wonderful blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is great as well as the content
Fantastic site Lots of helpful information here I am sending it to some friends ans additionally sharing in delicious And of course thanks for your effort