ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचला, 3 की मौत: छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे 43 पर हादसा; गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर

844

सरगुजा/ छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 43, अंबिकापुर-रायगढ़ रोड पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक को टक्कर मारी। 2 बाइक में 4 युवक सवार थे जो अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रहे थे।

घटना बतौली थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, चारों युवक मंगलवार शाम 7.30 बजे बतौली के पहले चिरगा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बाइक को रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला।

About The Author

844 thoughts on “ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचला, 3 की मौत: छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे 43 पर हादसा; गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर

  1. pillole per erezione in farmacia senza ricetta: Viagra – pillole per erezione in farmacia senza ricetta
    farmacie online autorizzate elenco