सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च: रायपुर में रिजल्ट जारी करने के लिए सड़कों पर उतरे, 6 साल से अटका है रिजल्ट
रायपुर/ रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला है। उन्होंने सरकार से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग दोहराई है। इनके एग्जाम का रिजल्ट अटका है। जिसे लेकर इन्होंने नालंदा लाइब्रेरी से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। ये लगातार SI परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी इंटरव्यू रिजल्ट जारी करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस प्रदर्शन के दौरान कैंडिडेट्स अपने हाथों में कैंडल और बैनर पोस्टर पकड़े हुए थे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने मांग दोहराते हुए कहा कि हम प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द परिणाम घोषित करे। ये इंतजार हमारे लिए पीड़ा बन गई है। हम अपने जन्मभूमि की सेवा करना चाहते हैं।
About The Author
