सरगुजा और बिलासपुर संभाग में यलो अलर्ट:छत्तीसगढ़ में अब तक 400mm से ज्यादा बारिश; बीजापुर,सुकमा,बालोद में एवरेज से अधिक वर्षा
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और कोरबा में हेवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किय पिछले तीन दिनों में प्रदेश में अब तक 401.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 457.4 में मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, जो सामान्य से 12% कम है। बीजापुर में बारिश का एक्सेस कोटा हो गया है। यहां 943.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत बारिश से 85% ज्यादा है। वहीं, बालोद में 25% सुकमा में औसत वर्षा से 50% ज्यादा दर्ज की गई है।
About The Author
