कोलवाशरी के उड़ते राख प्रदूषण से अभिलाषा परिसर के लोग परेशान: प्रशासनिक अधिकारीयों को नहीं है फुर्सत, लोग हो रहे हैं सांस व फेफड़े सबसे की बीमारी से ग्रसित

0
Screenshot_20240513_132250

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित कॉलोनी अभिलाषा परिसर,EWS कॉलोनी और पुलिस कालोनी के निवासी इन दिनों csidc की जमीन पर चल रहे कोलवाशरी के धूल से खासे परेशान है जहां 24 घंटे कोलवाशरी से निकलता जहरीला राख और धुआं अभिलाषा परिसर के लोगों को परेशान और हलकान कर रहा है वही कई तरह की स्वास्थ्यगत समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है लोग खांसी बलगम और सांस की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं वहीं पर्यावरण विभाग उड़ते धूल राख और प्रदूषित हो रहे हैं वातावरण को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं कर रहा है ।सूत्र बताते हैं कि पर्यावरण विभाग के कई अधिकारी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोलवाशरी से लाभ पा रहे हैं और पर्यावरण नियमों को धता बताने वाले कोलवाशरी में कोई भी कार्रवाई करने से बचते हैं। यही वजह है कि यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इन तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों अभिलाषा परिसर के पदाधिकारीयों ने पर्यावरण मंडल अधिकारी को पत्र लिखकर विकराल होती प्रदूषण की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है नागरिकों का कहना है कि तमाम तरह की असुविधाओं का सामना अभिलाषा परिसर के रहवासी कर रहे हैं वहीं इस दिशा में पर्यावरण विभाग को भी उचित कदम उठाना चाहिए और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करनी चाहिए ।

इस मामले में अभिलाषा परिसर के अध्यक्ष सुनील राय का कहना है की इन समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा मिले इसका प्रयास हमारे समिति लगातार करेगी और जब तक इन समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलेगा तब तक प्रशासन को जानकारी देने और अवगत कराने का काम जारी रहेगा। वहीं अभिलाषा परिसर समिति के पदाधिकारी सुभाष सिंह का भी कहना है कि मामले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और विधायक को भी अवगत कराया जाएगा जिससे नागरिकों को हो रही स्वास्थ्यगत सुविधाओं को ठीक किया जा सके । बरहाल विगत 10 सालों से कोलवाशरी यहां संचालित है वही इन 10 सालों में पर्यावरण विभाग की कोई भी कार्यवाही राख धूल और प्रदूषण को रोकने की दिखती नही है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा आपको अपना कीमती वोट देने वालो के लिए ध्यान देने की जरूरत है और जरूरत है कोलवाशरी से जनता की परेशानी के नाम पर अवैध वसूली करने वालों को रोकने की

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *