चलती ट्रेन में पति ने पत्नी को दिया तलाक…वजह जानकर हो जाएंगे हैरान, पढ़ें पूरी खबर

0
Untitled-1 copy

भोपाल: भोपाल की एक महिला को चलती ट्रेन में तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. यहां महिला अपने पति के साथ ट्रेन से भोपाल आ रही थी कि तभी दोनों के बीच विवाद हो गया, फिर नाराज पति ने महिला के बाल पड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर तीन बार तलाक बोलकर फरार हो गया.

ये है पूरा मामला 

अरशद ने दिया था धोखा अफसाना पिछले हफ्ते अरशद के पैतृक निवास कानपुर गई थी. वहां उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. इस बात को लेकर सवाल उठाए जाने पर अरशद और उसकी मां ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. दोनों के बीच विवाद चलता रहा और भोपाल जाते समय झांसी स्टेशन पर वह तीन बार तलाक बोलकर फरार हो गया.

अफसाना ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि अरशद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. सर्कल ऑफिसर प्रिया सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर अरशद, उसके मामा अकील, पिता नफीसुल हसन और मां परवीन के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच की जा रही है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *