द्रोणा बचपन स्कूल में फाऊंडेशन डे का हुआ आयोजन

0

द्रोणा बचपन स्कूल में फाऊंडेशन डे का हुआ आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 मार्च 2024

बिलासपुर। 8 मार्च 2024 को द्रोणा बचपन स्कूल परिसर में स्कूल की स्थापना दिवस का आयोजन किया गया साथ में महिला दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें की डॉक्टर किरण बाजपेई मैडम चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित हुई और साथ हमारे स्कूल एक्स टीचर्स उन्हें भी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया जिसमें मानसी गोवर्धन मैडम ,शुभांगी मैडम , सहजा मैडम ,हेमलता मैडम गेस्ट, अभिनव सर गेस्ट के रूप में उपस्थित देखकर कार्यक्रम को संपन्न किया ।

हमारे चीफ गेस्ट डॉक्टर किरण बाजपेई मैडम के द्वारा स्कूल के कार्यक्रम में कुछ विषयो पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्कूल कार्यक्रम पर बहुत ही सुंदर भाषण दिया और महिलाओं को अपने अपने करियर में अग्रसर होने की प्रेरणा दी साथ ही स्कूल को बधाइयां दी 11वी सालगिरह पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर मीनू पांडे को उनके पद पर तरक्की करते हुए उन्हें डायरेक्टर के रूप में सम्मानित किया गया और स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर एकता शुक्ला को उनके पद से प्रमोट करते हुए प्रिंसिपल के रूप में सम्मानित किया गया व शिक्षिका रामा मिश्रा को व्याखाता के साथ साथ उप प्राचार्या के कार्य भार से सम्मानित किया गया।

हमारे संस्था के संस्थापक डॉ अशोक पांडे ने सभी को बहुत सारी बधाइयां देकर आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही हमारी जितने भी लेडी टीचर्स है उन सभी को भी महिला दिवस के उपलक्ष में और हमारे फाउंडेशन डे के उपलक्ष में उनके कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया जो की बहुत ही सराहनीय रहा सभी टीचरों ने अपना अपना भाव व्यक्त किया कुछ-कुछ के अनुभव इतने अच्छे थे कि लोगों के दिल खुश हो गए जो हमारी एक्स टीचर्स यहां से जा चुकी है उन्होंने पुरानी बातों को याद कर कर सभी के दिलों को खुश कर दिया कुछ की बातों से तो आंखें भी नाम हो गई पुरानी बातों को याद करते हुए इस तरह द्रोणा बचपन स्कूल कैंपस में आज एक द्रोणा फैमिली को देखने का अवसर मिला जिस पर कि हमारे स्कूल के संस्थापक डॉक्टर अशोक पांडे के द्वारा और भी अन्य सम्मानीय गणों को गेस्ट के रूप में इनवाइट किया गया जो की माननीय आनंद मिश्रा और मनीष तिवारी सम्मिलित हुए और अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय रूप से संपन्न किया।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *