BIG NEWS: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
मध्य प्रदेश। हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह ब्लास्ट हो गया। इसके बाद आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई। हादासे में छह लोगों की मौत हो गई। 100 से अधिक लोग घायल हैं। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए। फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने की आपात बैठकमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा की घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
About The Author

