छत्तीसगढ़ – 2 मासूम बच्चों के साथ फांसी के फंदे से लटकी मां, घर से एक साथ तीन लाशों को देखकर गांव में पसरा मातम

बालोद। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां पर एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा ली है. मामला बालोद जिले के ग्राम कोचेरा थाना गुरूर का है. अभी तक परिजनों के द्धारा किसी प्रकार का संदेह नहीं व्यक्त किया गया है. पुलिस की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी लिखन साहू पिता पुनउ राम साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम कोचेरा थाना गुरूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज सुबह 9 बजे मेरी पत्नि कांती बाई का तबियत खराब होने से शासकीय अस्पताल गुरूर आया था पत्नि को अस्पताल मे भर्ती कराकर सामान लेने घर ग्राम कोचेरा करीबन 3 बजे आये और सामने के दरवाजा अंदर से बंद होने से बहु हेमलता को आवाज दिया। दरवाजा नहीं खोलने पर पीछे दरवाजा बाड़ी तरफ से जाकर खिड़की तरफ से देखा तो परछी के छत के हुक मे संतरा रंग के साड़ी टुकड़े से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या एवं बगल के हुक में पुत्र एवं पुत्री को हरे रंग के साडी के टुकड़े अलग अलग फंदे में लगा हुआ था। घटनास्थल का निरीक्षण अति पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनी फॉस एक्का थाना प्रभारी गुरूर, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर शव निरीक्षण की कार्यवाही किये है अबतक के जांच मे मृतको का फांसी लगाकर फौत होना पाया गया है किसी प्रकार के संदेह परिजनों के द्वारा व्यक्त नही किया गया है जांच जारी है।
About The Author

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.