9 ज़िला अध्यक्ष सहित 88 पदाधिकारियों को कांग्रेस ने थमाया नोटिस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सबसे बड़ी कार्यवाही

174
p

 रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब एवं सह प्रभारी रंजीत सिंह बेदी की उपस्थिति में दिनांक 1 फरवरी 2024 को प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया था.।

CG Politics: पूर्व घोषित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्तिथ 9 प्रदेश उपाध्यक्ष, 19 प्रदेश महासचिव, 51 प्रदेश सचिव व 9 ज़िला अध्यक्षों का संगठन के प्रति उदासीन बर्ताव को देख कर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब एवं सहप्रभारी रंजीत सिंह बेदी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं.।अनुपस्तिथ पदाधिकारियों को 3 दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है और अगर उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो उन पदाधिकारियों पर संगठनात्मक कार्यवाही की जाएगी.।

CG Politics: अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी बैठक

CG Politics: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन,रायपुर में आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी श्री मोहम्मद गुलाब जी एवं सह प्रभारी श्री रणजीत सिंह बेदी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए.।

CG Politics: आज की बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमीन मेमन ने की.,
बैठक में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री महेंद्र छाबड़ा जी,छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अध्यक्ष श्री इदरीश गांधी जी भी उपस्थित थे.। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के साथ ब्लॉक के अध्यक्ष भी शामिल हुए.।

CG Politics: आज की बैठक में मुख्यतः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी तय की गई साथ ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अल्पसंख्यक विभाग की क्या भूमिका रहेगी यह भी तय किया गया.।

सम्मानित प्रभारीयो के समक्ष सभी पदाधिकारी ने यकीन दिलाया कि अल्पसंख्यक विभाग भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी लेगा और अल्पसंख्यक विभाग की उपस्तिथि दर्ज कराएंगे.।

About The Author

174 thoughts on “ 9 ज़िला अध्यक्ष सहित 88 पदाधिकारियों को कांग्रेस ने थमाया नोटिस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सबसे बड़ी कार्यवाही

  1. Writing satirical news is like being a canary in a coal mine, but the canary is drunk and singing show tunes about the collapse of civil society. – Jack Handey @ satire.top

  2. Travel adventures are the mix of excitement and chaos that come with exploring new places. From missed flights to language barriers, these experiences remind us that the journey is often more memorable than the destination. — Stephanie Beatriz @ satire.top

  3. In-laws can be like an unexpected guest who overstays their welcome, bringing a mix of joy and tension into family gatherings. Finding the balance between respect and personal boundaries can be tricky, but it’s a dance worth mastering. — Helene Voigt @ bohiney.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed