बिलासपुर पुलिस ने सभी शराबियों को पकड़ा, सभी से कान पकड़कर मंगवाई माफी
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार सवार युवकों की स्टंटबाजी का VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवक कार की खिड़की पर लटककर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार सवार युवकों को पकड़ लिया।
जांच में पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में था। पुलिस ने कार सवार बदमाशों को कान पकड़कर माफी मंगवाई और समझाइश देकर छोड़ दिया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
स्टंट का वीडियो पुलिस को भेजा
टीआई विजय चौधरी ने बताया कि बीते 17 मई को कार सवार युवक खिड़की में बैठकर मस्ती कर रहे थे। शहर के बीच भीड़भाड़ वाली सड़क पर इस तरह का स्टंट करते वीडियो बनाकर किसी ने पुलिस अफसरों को भेजा, जिसके बाद पुलिस ने युवकों का पीछा करना शुरू किया।
इस दौरान पुलिस ने रिवर व्यू रोड के पास कार सवार युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि कार को तिफरा निवासी विजय उर्फ मनोज कौशिक चला रहा था और वो शराब के नशे में था। इस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया। उसके खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।