आत्महत्या या हत्या : लॉज के कमरे में मिला युवक का शव

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना में लॉज के कमरे में टँगा युवक का शव मिला। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक युवक आगरा उत्तर प्रदेश का निवासी होकर दो दिनों से मुरैना शहर के हनुमान चौराहा स्थित लक्ष्मी लॉज में ठहरा हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
About The Author

Big discounts on offer for buy levitra buy is.
Diagnosis is the first step in keeping allergies, asthma and sinus disease under control.