छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति विकास मंच को : तोरवा घाट जवारा-भोजली, गौरा-गौरी, गणेश, दुर्गा घाट के लिए व्यापक जन समर्थन

0

छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति विकास मंच को : तोरवा घाट जवारा-भोजली, गौरा-गौरी, गणेश, दुर्गा घाट के लिए व्यापक जन समर्थन

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2023

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति विकास मंच बिलासपुर के द्वारा आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । हस्ताक्षर अभियान के दौरान हरीहर ऑक्सीजन आर्केस्ट्रा ग्रुप के सदस्यों द्वारा गीत संगीत संध्या का भी आयोजन रखा गया था। विदित हो की आज छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा तोरवा पुल के ऊपरी साइड स्मृति वाटिका ऊर्जा पार्क के पीछे अरपा नदी के तट पर भोजली, जवारा, दुर्गा, गणेश ,गौरा गौरी घाट के रूप में विकसित कराने हेतु हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में आंचल वासी शामिल हुए।समर्थन में हस्ताक्षर अभियान आज संध्या 5 बजे से चौपाटी साईड, पचरी घाट जूना बिलासपुर किया गया ।

ज्ञात हो कि अब तक लगभग एक हजार लोगों ने अपने मोबाइल नंबर के साथ इस अभियान में अपनी हस्ताक्षर कर सहभागिता दर्ज कर चुके हैं । आज के जन समर्थन एवं हस्ताक्षर अभियान में मंच के संरक्षक सदस्य डॉ के के सॉव, डॉ एल सी मड़रिया, डॉ विनोद तिवारी,शीतल पाटनवार, डॉ मंतरराम यादव, वीरेन्द्र गहवाई, सयोंजक भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव, किशोर दुबे, सहसयोजक नीलेश मशीह, गणेश सोनवानी, ममता गुप्ता, शिव शंकर अग्रवाल, प्रमोद साहू ,योगेश गुप्ता सहित छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक विकास मंच के सदस्य गण एवम पचारी घाट के आसपास के प्रबुद्ध जन विशेष रूप से उपस्थित थे ।

अंचल के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ इस हस्ताक्षर अभियान को आम जनों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है । लोगों की मांग है तोरवा पुल के ऊपरी साइड स्मृति वाटिका ऊर्जा पार्क के पीछे अरपा नदी के किनारे सर्व सुविधा युक्त सुसज्जित जवारा भोजली,गौरा गौरी, गणेश दुर्गा घाट विकसित हो जिससे शहरवासियों की लंबे अवधि से लंबित मांग भी पूर्ण हो और शहर का गौरव भी बढेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी मौखिक सहमति प्रदान कर चुके हैं । नगर में इस धार्मिक आस्था व गौरव के इस अभियान में लोग स्वतः ही जुड़ रहे हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *