निधि आई-टीबीआई, सीएसवीटीयू भिलाई में प्रमुख पदों पर भर्ती

0


भिलाई. निधि-इनक्लूसिव टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (आई-टीबीआई), प्रौद्योगिकी-संचालित नवाचारों को बढ़ावा देने एवं सफल स्टार्टअप के रूप में स्थापित करने हेतु संचालित एक इनक्यूबेटर (इन्क्यूबेशन-सेंटर) है, जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड (एनएसटीईडीबी),भारत सरकार की निधि योजना के तहत CSVTU परिसर, नेवई, भिलाई (छत्तीसगढ़) में स्थापित किया गया है। निधि आई-टीबीआई, सीएसवीटीयू भिलाई छात्रों, शिक्षकों, नवप्रवर्तकों, उद्यमियों और लोकल समुदायों के बीच नवाचार और उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने पर कार्य कर रहा है। यह नवाचारों को अनुदान और परामर्श सहायता प्रदान करेगा, जिससे उन्हें प्रोटोटाइप में परिवर्तित किया जा सकेगा और सफल स्टार्टअप की उनकी यात्रा में आगे सहायता की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की सेक्शन-8 कंपनी सीएसवीटीयू फाउंडेशन फॉर रूरल टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीएसवीटीयू-फोर्टे), NIDHI i-TBI में निम्न पदों पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है: मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) – 01 पद; इन्क्यूबेशन मैनेजर – 01 पद; इन्क्यूबेशन एसोसिएट – 01 पद; अकाउंटेंट – 01 पद; वर्कशॉप असिस्टेंट – 01 पद; मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 01 पद इच्छुक आवेदक 31 अगस्त 2023 तक निम्नलिखित Google फॉर्म लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: https://rb.gy/od87e शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। निधि आई-टीबीआई, सीएसवीटीयू भिलाई के बारे में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट: www.csvtuforte.com पर दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *