आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का 43 वा महाधिवेशन रायपुर में : बैजनाथ चंद्राकर,ममता,सर्वेश सहित देशभर के पदाधिकारी रहे उपस्थित

आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का 43 वा महाधिवेशन रायपुर में : बैजनाथ चंद्राकर,ममता,सर्वेश सहित देशभर के पदाधिकारी रहे उपस्थित
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अप्रेल 2023

रायपुर । आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का 43 वा महाधिवेशन राजधानी रायपुर स्थित वीआईपी रोड नीयर बेबीलोन निरंजनम धर्मशाला में अपेक्स बैंक चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य महसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार के अध्यक्षता एवम पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की विशिष्ट में संपन्न हुआ ।


इसमें देश के अलग अलग राज्यों के पदाधिकारी राष्ट्रीय पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी सहित हजारों के संख्या में स्वजातीय जन उपस्थित रहे एवम सामाजिक जुटता का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया प्रोग्राम छत्तीसगढ़ आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमा कांत वर्मा महासचिव चंद्रकांत वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप प्रचारक राम जी सिंग देवेश वर्मा बुलाकी राम वर्मा महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका चंद्राकर महा सचिव सरिता वर्मा प्रदेश सचिव डॉक्टर सरोज चंद्राकर उषा चंद्राकर निरंजना चंद्राकर माला चंद्राकर इला चंद्राकर गुड़िया चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में पुरषो और महिलाओं ने भाग लिया ।
About The Author
