अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनंक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता : पहली बार छत्तीसगढ़ से मास्टर वर्ग में संजीदा खातून ने स्वर्ण पदक जीता

210

अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनंक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता : पहली बार छत्तीसगढ़ से मास्टर वर्ग में संजीदा खातून ने स्वर्ण पदक जीता

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 मार्च 2023

रायपुर । नेपाल की राजधानी काठमंण्डू में 10 मार्च से 13 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनंक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में का आयोजन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की जिला एम. सी. बी निवासी 53 वर्षीय संजीदा खातून ने 71 किलो मास्टर वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया। पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य से किसी महिला ने मास्टर वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता है।
काठमांडू में 10 से 13 मार्च तक चली इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नौ देशो के तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों नें भाग लिया। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में संजीदा खातून नें कुल 205.5 किलो वजन उठा कर मास्टर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीता। ज्ञात हो की संजीदा स्पाइनल कॉर्ड जैसे बड़े ऑपरेशन को मात दे कर पावरलिफ्टिंग, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लिए कई स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं साथ ही स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ और स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ इंडिया रह चुकी हैं।

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डीज़नेबेक मुकामबेटोव ने व नेपाल फेडरेशन के जनरल सेकेट्री जीवन गिरी नें गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया साथ ही बाबुल बिकास (भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग सचिव), (भारतीय ऑफिशियल) नरेश कुमार, संदीप कौर, हरिनाथ (छत्तीसगढ़ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग सचिव) उपस्थित रहे और बधाई दी। समस्त जिलावासी इस उपलब्धि के लिए संजीदा को बधाई दे रहे हैं। संजीदा बताती हैं वे अपनी जीत का श्रेय कोच धर्मेंद्र दास, रामनारायण सिंह, विक्की सिंह और बेटी बचाओ मंच चिरमिरी साथ ही अपनी बेटी अलीशा शेख को देना चाहती हैं जिन्होंने इनके हुनर को सराहा और साथ दिया। भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक लाने पर संपूर्ण जिला गौरवान्वित और हर्षित है।

About The Author

210 thoughts on “अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनंक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता : पहली बार छत्तीसगढ़ से मास्टर वर्ग में संजीदा खातून ने स्वर्ण पदक जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *