सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

- हरियाणा/एक्ट इंडिया न्यूज/21/07/2019
- वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 18 से 21 जुलाई 2019 वाको इंडिया सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि दयानंद विश्विद्यालय रोहतक हरियाणा में किया गया, जिसमे पूरे देश के लगभग 400 खिलाड़ियो एवं ऑफिसियल ने हिस्सा लिया। राज्य की टीम से 9 किकबाक्सर ने राज्य का प्रनिधित्व किया।
- वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन एवं छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग के विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के वन एवं म्यूजिकल फार्म्स की स्पर्धाओं में महिला पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में मुकाबला हुआ,जिसमे राज्य के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये 9 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक प्राप्त किया।
छग के परिणाम
- *कोरबा* के छग किकबॉक्सिंग एकेडमी से अशोक साहू 54 किग्रा किक लाइट में स्वर्ण लाइट कांटेक्ट में रजत एवं बेस्ट आफ बेस्ट फाइटर में स्वर्ण , भूपेंद्र पटेल 63 किग्रा किक लाइट में रजत तथा लाइट कांटेक्ट में रजत पदक तथा कोमेश्वरी साहू 60 किग्रा लाइट कांटेक्ट में स्वर्ण, पाइंट फाइटिंग में कांस्य पदक जीता। इस प्रकार कोरबा जिले के किकबाक्सर्स ने 3 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते।
- *दुर्ग* से ममता प्रजापति (निवास कोरबा) 45 किग्रा पाइंट फाइटिंग में स्वर्ण पदक एवं लाइट कांटेक्ट में स्वर्ण पदक जीता के साथ बेस्ट आफ बेस्ट में स्वर्ण जीता। शुभम साहू ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया पर पदक से चुके। इस प्रकार दुर्ग जिले को 3 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए।
- *रायपुर* से मनीष वर्मा ने 54 किग्रा पाइंट फाइटिंग में स्वर्ण, किक लाइट में स्वर्ण, बेस्ट आफ बेस्ट में स्वर्ण पदक के एवं कांस्य जीता। रायपुर जिले के लिए 3 स्वर्ण एवं 1 कांस्य सहित 4 पदक हासिल किए।
- *बिलासपुर* से लवकेश यादव 51 किग्रा में कांस्य एवं आयुष यादव ने 54 किग्रा वजन वर्ग के वन इवेंट में 1 रजत, 1 कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रकार बिलासपुर जिले को 2आप रजत पदक प्राप्त हुए।
जांजगीर जिले से गरिमा राठौर का
प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
- विभिन्न वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त विजेताओ के बीच बेस्ट आफ बेस्ट के मुकाबले भी कराए गए, इस रोचक मुकाबले में कोरबा के अशोक साहू, दुर्ग की ममता प्रजापति एवं रायपुर के मनीष वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट आफ बेस्ट का पुरस्कार पाया और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
- ऑफिसियल के रूप में राज्य की टीम से अन्तराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय ने टीम का प्रतिनिधित्व किया।
- सीनियर वर्ग की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों, सदस्यों, प्रशिक्षको एवं वरिष्ठ खिलाड़ियो ने सभी को शुभकामनाएं दी है। किकबाक्सर्स के वापस आने पर एसोसिएशन के ट्रेनिंग सेंटर छग मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में सभी का सम्मान किया जायेगा।

About The Author
