मौसम का मिजाज बदला : बिलासपुर-कोरबा में ओले ओले, लोग रजाई में दुबके, 9 फरवरी तक बेमौसम बारिश के आसार
भुवन वर्मा, बिलासपुर 04 फरवरी 2020

बिलासपुर । जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए पश्चिमी विछोभ का असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। राज्य के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। सोमवार को बस्तर संभाग को छोड़कर पूरे राज्य में ज्यादातर हिस्सों में दिन भर बादल छाए रहे और ठंड महसूस होती रही। पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा। मंगलवार को भी सुबह से यही स्थिति नजर आई। कवर्धा, बेमेतरा सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाने व बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किमी पर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके असर से छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में बलरामपुर, बस्तर में बारिश हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के मध्यभाग में अनेक जगहों पर बारिश की संभावना है। रायपुर में भी सुबह बारिश और उत्तर सर्द हवा के कारण ही बारिश रिकार्ड हुई है।

रायपुर संभाग: बारिश और बूंदाबांदी से सुबह की शुरूआत, अब ठंड बढ़ी
पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम का असर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी देखने को मिला। रायपुर में अलसुबह बारिश और बूंदाबांदी हुई। आउटर में सुबह कोहरे की धुंधली छाई रही। दोपहर में बादल घुमड़ आए और बारिश तो नहीं हुई पर अब ठंड बढ़ गई है।
बिलासपुर संभाग: मौसम साफ होने के बाद फिर से बढ़ गई ठंड पिछले तीन दिनों से मौसम साफ होने के बाद ठंड फिर से बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर से होकर झारखंड की ओर बढ़ेगा। इस दौरान संभाग समेत शहर में भी गरज-बरस के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मंगलवार को हल्की बदली के साथ ही तेज ठंड भी महसूस होती रही।

सरगुजा संभाग: बिगड़ा मौसम का मिजाज, बादलों से ढंका आसमान
मंगलवार सुबह से सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित कोरबा, बिलासपुर ,कोरिया, चम्पा जांजगीर जिले का मौसम बिगड़ गया है। आसमान बादलों से ढंका है और दोपहर बाद कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश या ओलावृष्टि सरगुजा, सूरजपुर सहित बलरामपुर और जशपुर जिले में इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। इस बीच मौसम बदलने से दोपहर में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे तापमान गिर गया है। इससे लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा है।
बस्तर संभाग: शाम के वक्त बदली, दिन में खिली धूप
राज्य के दक्षिण हिस्से बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से दिनभर धूप खिली रहती है और शाम के वक्त अचानक मौसम में बदलाव आ रहा है। कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ यहां हवाएं चलती हैं और हल्के बादल छाने के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही है। दिन के वक्त मौसम खुला नजर आता है। मंगलवार की दोपहर यहां धूप खिली रही।
दुर्ग संभाग: कवर्धा-बेमेतरा में स्र्क-स्र्क कर हो रही बारिश
दुर्ग संभाग में वृष्टिछाया प्रदेश के हिस्से वाले कवर्धा और बेमेतरा के बीच के क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही स्र्क-स्र्क कर बारिश हो रही है। संभाग मुख्यालय दुर्ग में आसमान में बादल छाए हुए हैं। यहां भी शाम तक बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।
शहर अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 22.1 16.6
अम्बिकापुर 22.0 10.3
बिलासपुर 25.4 14.5
पेंड्रारोड 25.0 11.0
जगदलपुर 28.7 16.7
कोरबा। 21.00 15.0
(इकाई : डिग्री से.)
9 और 10 फरवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा ने छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ा दी है। राजधानी में फरवरी के पहले हफ्ते में रिकार्ड तोड़ पड़ रही ठंड ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बलरामपुर, सरगुजा, कवर्धा और बेमेतरा में बारिश के आसार अधिक हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नौ और 10 फरवरी को अधिक ठंड पड़ेगी।
About The Author


0 thoughts on “मौसम का मिजाज बदला : बिलासपुर-कोरबा में ओले ओले, लोग रजाई में दुबके, 9 फरवरी तक बेमौसम बारिश के आसार”