अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह:स्वास्थ्य परीक्षण, खेल कूद आयोजित हुए सम्मानित, समारोह में अनेक जनप्रतिनिधि हुए शामिल
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह:
स्वास्थ्य परीक्षण, खेल कूद आयोजित हुए सम्मानित, समारोह में अनेक जनप्रतिनिधि हुए शामिल
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अक्टूबर 2022

मरवाही से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही जरूरतमंद वृद्धजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किया गया।


कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरुकुल परिसर जिमनास्टिक हाल गौरेला में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में वृद्धजनों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। जरूरतमंद 20 वृद्धजनों को छड़ी, 6 वाकर एवं 3 श्रवण यंत्र भी वितरित किया गया। वृद्धजनों के मनोरंजन के लिए लूडो, कैरम, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। लूडो में श्रीमती राका रानी, कैरम में श्री सोमनाथ तिवारी और कुर्सी दौड़ में श्री ए पी ध्रुव प्रथम स्थान पर रहे। वृद्धजनों ने कहानी, कविता के साथ ही आपस में अपने अनुभव भी साझा किए।
सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सविता राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी, सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा श्रीमती गजमती भानु, जनपद सदस्य श्री गणेश मार्को, पेंशन संघ के अध्यक्ष श्री शिवशंकर तिवारी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री दया वाकरे, उप संचालक समाज कल्याण सुनील मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.