गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव की खुशी में : गुरुद्वारा तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में तथा पंज प्यारोंकी अगुवानी में निकली विशाल नगर कीर्तन

4

गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव की खुशी में : गुरुद्वारा तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में तथा पंज प्यारों
की अगुवानी में निकली विशाल नगर कीर्तन

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अगस्त 2022

बिलासपुर । आज प्रातः 4.30 बजे, गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव की खुशी में पंजाबी कालोनी गेट से दयालबंद गुरुद्वारा तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में तथा पंज प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसका मुख्य आकर्षण छोटे छोटे बच्चे रहे जिन्होंने अपने हाथों में तख्तियों एवं बैनर के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का संदेश दिया, नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष तथा बच्चे उपस्थित रहे नगर कीर्तन के गुरुद्वारा पहुंचने के बाद श्री गुरुग्रन्थ साहिब का प्रकाश किया गया एवं श्री दरबार साहिब अमृतसर से पधारे रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह द्वारा आसा दी वार का कीर्तन किया गया।

आज दोपहर विशेष दीवान सजाया जावेगा जिसमें 10 से 10.45 तक साध संगत द्वारा शबद कीर्तन , 10.45 से 11.45 तक हजूरी रागी जत्था दयालबंद भाई पलविंदर सिंह जगदीप सिंह द्वारा शबद कीर्तन , 11.45 से 12.15 तक हेड ग्रंथी भाई मान सिंह वडला द्वारा कथा विचार एवं 12.15 से 1.45 तक हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई अमनदीप सिंह द्वारा शबद् कीर्तन किया जावेगा तत्पश्चात् गुरु का अटूट लंगर वर्ताया जावेगा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद ने समूह साध संगत से विशेष दीवान में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की विनती की है प्रकाश पर्व को सफल बनाने में प्रबंधक कमेटी दयालबंद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,आदर्श पंजाबी महिला संस्था, स्त्री सत्संग, सुखमनी सर्कल, गुरमत ज्ञान सोसायिटी, पंजाबी युवा समिति, पंजाबी सेवा समिति, खालसा सेवा समिति,सिख समाज छत्तीसगढ़ यूथ विंग सहित सभी कमेटियां सक्रिय हैँ ।

About The Author

4 thoughts on “गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव की खुशी में : गुरुद्वारा तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में तथा पंज प्यारोंकी अगुवानी में निकली विशाल नगर कीर्तन

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

  2. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *