इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवाई निर्वाचित हुए प्रदेशाध्यक्ष : छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित 22 पदाधिकारी भी निर्वाचित

0

इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवाई निर्वाचित हुए प्रदेशाध्यक्ष : छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित 22 पदाधिकारी भी निर्वाचित

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अगस्त 2022

बिलासपुर । संपूर्ण कूर्मि समाज की दशा एवं दिशा के लिए चिंतनशील,1993 से गठित एवं सक्रिय कूर्मि संगठन जो वर्ष 2001 छत्तीसगढ़ राज्य छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के नाम से पंजीकृत संगठन है के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी का सत्र 2022-2025 का विधिवत चुनाव आज नया कार्यालय, डॉ हेमंत कौशिक के पुराना आवास बंगाली पारा नया सरकंडा बिलासपुर में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।

मुख्य चुनाव अधिकारी सिद्धेश्वर पाटनवार एवं उपचुनाव अधिकारी डॉ हेमंत कौशिक थे । कुल 314 आजीवन सदस्यीय चेतना मंच के नये प्रबंध कार्यकारिणी की अधिसूचना 13 अगस्त 2022 को जारी किया गया था । आज सुबह 10.00 से 1.00 बजे तक नामांकन भरने की प्रक्रिया हुई । स्कूटनी जांच के उपरांत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित 22 पदाधिकारियों का एकल नामांकन दाखिल होने से सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। प्रदेशाध्यक्ष के रूप में इंजी.लक्ष्मीकुमार गहवाई निर्वाचित हुए । उपाध्यक्ष के लिए डॉ बी पी चंद्रा ,व्यास नारायण कश्यप , सुषमा मोहन कश्यप महिला प्रकोष्ठ , एवं महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप तथा कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद चंद्राकर भी निर्विरोध निर्वाचित हुए । प्रदेश सचिव चार बनाये गये हैं जिसमें दिलीप कुमार कौशिक, देवनारायण कश्यप, ऋषि कुमार कश्यप , जमुना प्रसाद पाटन वार एवं संयुक्त सचिव श्रीमती शकुंतला पाटनवार, सचिव तोखान चंद्राकर , डॉ हेमंत कश्यप , चमनलाल चंद्राकर संयुक्त सचिव विष्णु लाल कश्यप कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र चंद्राकर कार्यकारिणी सदस्य जनक राम वर्मा कार्यकारिणी सदस्य माधवनाथ चंद्राकर कार्यकारिणी सदस्य गेंद राम कश्यप कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कश्यप कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरी चंद्राकर कार्यकारिणी सदस्य पुनीत राम कश्यप कार्यकारिणी सदस्य ग्रुप में निर्वाचित हुए।

निवर्तमान अध्यक्ष डॉ निर्मल नायक ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज कल्याण की दिशा में काम करने संबंधी अपनी शुभकामनाएं दी। पूर्व महासचिव डॉ जीतेन्द्र सिंगरौल ने संचालन किया। सभा को संस्थापक सदस्य पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्राकर, ,बी आर कौशिक, जांजगीर से व्यास नारायण कश्यप उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *