कौन सी पार्टी की रंग लाएगी मेहनत ? छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर अब तक 63 प्रतिशत मतदान संपन्न
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का रण लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। हालांकि तीनों ही लोकसभा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे मतदान खत्म हो गया। इनमें राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल हैं। इन जगहों पर बूथ पर मौजूद लोग ही मतदान कर सकेंगे। लिहाजा यह स्थान अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं यही वजह हैं की यहाँ मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था. बता दें कि शेष स्थानों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।
अपराह्न 3 बजे तक तीनों सीटों पर 63.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। इस बीच गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
“Impressive!”
“Well done!”
“Keep it up!”