डॉ खूबचंद बघेल जयंती समारोह प्रतिमा स्थल में एवं व्याख्यानमाला 19 जुलाई को : केंद्रीय सभागार अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर में
डॉ खूबचंद बघेल जयंती समारोह प्रतिमा स्थल में एवं व्याख्यानमाला 19 जुलाई को : केंद्रीय सभागार अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर में
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जुलाई 2022
बिलासपुर ,19 जुलाई दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डाँ.खूबचंद बघेल जयंती पर प्रतिमा में पुष्पांजलि के साथ उनके महान योगदान को याद किया जाएगा ।
कार्यक्रम – सुबह 9 बजे डॉ बघेल चौक / नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर में होगा । दूसरे सत्र में
व्याख्यानमाला दोपहर 3:00 बजे से केंद्रीय सभागार ,अटल विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर उक्त आयोजन में आप सादर आमंत्रित हैं,,,,,।
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वपनदृष्टा एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल के 122वीं जयंती के अवसर पर आयोजित व्याख्यानमाला में आप सादर आमंत्रित है ।
विषय:- वंचितों के लिए संपूर्ण न्याय,,,
मुख्य अतिथि – मा. बैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष अपेक्स बैंक मुख्य वक्ता – डॉ. परदेशी राम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार, भिलाई अध्यक्षता – आचार्य एडीएन बाजपेयी, कुलपति, अटल विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि – मा. अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पर्यटन मंडल मा. प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक डॉ. केके साव. डॉ. एलसी मढरिया, डॉ. विनोद तिवारी होंगे ।
आयोजक मंडल में डॉक्टर सुधीर शर्मा कुलसचिव अटल विश्वविद्यालय ,धर्मेंद्र कश्यप सयोंजक , रामकुमार वर्मा ,भुवन वर्मा अध्यक्ष. डॉ. खूबचंद बघेल सेवा समिति एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर है ।