घोटाले, मर्डर और बलात्कार के मामले सरकारी व्यवस्था पर आधारित होते हैं – प्रो डॉ एमपी सिंह समाजशास्त्री

0

घोटाले, मर्डर और बलात्कार के मामले सरकारी व्यवस्था पर आधारित होते हैं – प्रो डॉ एमपी सिंह समाजशास्त्री

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 जुलाई 2022

मथुरा । अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि घोटाले मर्डर और बलात्कार के मामले व्यवस्था पर आधारित होते हैं यदि पुलिस विभाग चाहे तो कोई भी बड़े से बड़ा अपराधी अपराध नहीं कर सकता है यदि समय रहते पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उस बात पर गौर कर ले तो बड़ा हादसा होने से टल सकता है लेकिन सुनने और समझने के लिए कोई भी तैयार नहीं है इसीलिए आज फरीदाबाद में दीपक का मर्डर सरेआम कर दिया गया और उसके परिजन डेड बॉडी को लेकर सड़क पर बैठे न्याय की गुहार कर रहे हैं यह समस्या सिर्फ दीपक के परिवार वालों की नहीं प्रतिदिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना फरीदाबाद में देखने को मिल रही है हाल ही में एक व्यक्ति डबुआ कॉलोनी के थाना अध्यक्ष और उनके कर्मचारियों पर सरेआम दोषारोपण कर रहा है अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखी जा रही है लेकिन फिर भी सुधार नहीं आ रहा है

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कई दिनों से नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें नगर निगम के चीफ डीआर भास्कर, एससी रमन कुमार, एसडीओ दीपक, ठेकेदार सतवीर गिरफ्तार हो चुके हैं और रिमांड के दौरान आईएएस तथा विधायक पर दोषारोपण कर रहे हैं ऐसा क्यों क्या इसमें सुधार नहीं किया जा सकता यदि सरकार सचेत होती तो इतना बड़ा घोटाला नहीं होता

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब भी किसी प्रकार की सूचना किसी भी माध्यम से मिलती है तो उस पर सतर्कता से कार्य करना चाहिए ऐसा करने से बड़ा अपराध नहीं होता है आज आम जनता पुलिस चौकी और थाने में शिकायत करने से कतराती है क्योंकि उन्हीं को डरा धमका कर दोषी करार कर दिया जाता है वर्दी वाले वर्दी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं जबकि देश और समाज को उन पर बहुत विश्वास और भरोसा है जिन लोगों को शक की नजर से देखना चाहिए उनको शक की नजर से नहीं देखते हैं लेकिन सम्मानित, बड़े -बूढ़े, बुजुर्ग ,सीधे-साधे लोगों को शक की दृष्टि से देखा जा रहा है जिसकी वजह से क्राइम बढ़ रहा है क्योंकि सही आदमी अपनी सही बात को नहीं कह पा रहा है और गलत आदमी चापलूसी करके उच्च अधिकारियों के साथ चाय पानी पीकर अपराध कर रहे है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *