छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 5 वीं बैठक में सम्मिलित हुए आचार्य ए.डी.एन.वाजपेयी: कुलपति के सुधाव को परिषद ने विचार किया गंभीरता से

0

छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 5 वीं बैठक में सम्मिलित हुए आचार्य ए.डी.एन.वाजपेयी: कुलपति के सुधाव को परिषद ने विचार किया गंभीरता से

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 मई 2022

रायपुर । आज छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 5वीं बैठक सभाकक्ष, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उमेश पटेल ने किया। इस बैठक में उच्च शिक्षा सचिव श भूवनेश यादव, आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा, डॉ. इन्द्रा मिश्र, पद्मश्री दबके एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए. डी. एन. वाजपेयी सहित राज्य के समस्त राजकीय विश्वविद्यायल के कुलपति सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान रूसा 1 और 2 के अन्तर्गत अनुमोदित महाविद्यालयों एवं राजकीय विश्वविद्यालयों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में गठित कार्यकारणी समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी साथ ही राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में नैक के मुल्यांकन कार्य के प्रगति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा आगामी रणनीति पर सुझाव लिये गये इस बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु व्यवस्थित प्रारूप निर्माण कर अनेक सुझाव प्रस्तुत किये । जिसमें स्थानीय कला एवं कौशल का रेखांकन, विद्यार्थियों का समग्र एवं सतत मुल्यांकन प्रतिष्ठित देशज विद्वानों के समूहों का निर्माण छ.ग. में विदेशी छात्र-छात्राओं को आकर्षित करने हेतु व्यूह रचना का निर्माण, सूचना, संचार प्रौद्योगिकी संरचना का निर्माण, उच्च शिक्षा संस्थानों में ई-गयनेंस का क्रियान्वयन राज्य में ग्रामीण एवं जनजातिय विश्वविद्यालय की स्थापना एवं अन्तविश्वविद्यालयीन / अन्त॑महाविद्यालयीन सहयोग एवं शोध को बढ़ावा देना प्रमुख था। आचार्य वाजपेयी के सुधाव को परिषद ने गंभीरता से विचार किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *