माउंट लिट्रा जी स्कूल का भब्य शुभारंभ : शिक्षा के क्षेत्र में पहुचेगा नई ऊंचाइयों को- अरुण साव , आलोक चक्रवात, एडीएन बाजपेयी, वंशगोपाल सहित डॉ पूर्णेन्दु सक्सैना के आतिथ्य में

0

माउंट लिट्रा जी स्कूल का भब्य शुभारंभ : शिक्षा के क्षेत्र में पहुचेगा नई ऊंचाइयों को- अरुण साव , आलोक चक्रवात, एडीएन बाजपेयी, वंशगोपाल सहित डॉ पूर्णेन्दु सक्सैना के आतिथ्य में

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अप्रैल 2022

बिलासपुर । माउंट लिट्रा जी स्कूल का शुभारंभ करते हुए सांसद अरुण साव ने कहा है कि इस स्कूल का संचालन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल नई ऊंचाइयों को पहुंचेगा तथा समाज में युवाओं के बीच तथा बच्चों के लिए यह स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के शुभारंभ अवसर पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेई, पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति वंश गोपाल सिंह, डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना ने आज इस स्कूल का शुभारंभ करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि तथा समाज को जोडऩे के लिए डॉक्टर संजना तिवारी एवं विनोद तिवारी के इस स्कूल की ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कही।

माउंट लिट्रा जी स्कूल में अब 30 अप्रैल तक प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश शुल्क में 20 हजार की रियायत देने की तिथि बढ़ा दी गई है। डायरेक्टर संजना तिवारी ने बताया कि पहले प्रबंधन द्वारा 17 अप्रैल को उद्घाटन अवसर पर 20,000 की रियायत देने की घोषणा की गई थी। अब यह तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है। यह स्कूल का पहला साल है 200 बच्चों के प्रवेश की योजना बनाई गई है। उद्घाटन अवसर पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल ने सभा को संबोधित किया। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेई ने कहां की मातृभाषा का शिक्षा पर जोर देने के साथ ही अब चारदीवारी को छोडक़र बाहर में भी विभिन्न समाजों के बीच पुरानी पद्धति का अनुसरण करते हुए समाज के बीच शिक्ष शिक्षा का विस्तार होना चाहिए। इस अवसर पर पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति वंश गोपाल सिंह तथा प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुनीत सक्सेना ने भी माउंट लिट्रा स्कूल के शुभारंभ पर प्रबंधन समिति को बधाई दी। और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर डॉ विनोद तिवारी तथा संजना तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रमुख रूप से गौतम, विमुख सेन वर्मा, सुनीता देवी, सुभद्रा जोगलेकर, अजय श्रीवास्तव, विभा तिवारी रघुनंदन प्रसाद, गोदावरी तिवारी, ऋषिकेश, देवाशीष घटक जुबेर भाई, डॉ ललित मखीजा, देशपांडे आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *