बैजनाथ चंद्राकर के नेतृत्व में मिली मुंगेली में कांग्रेस को जीत : भाजपाई पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किये वोट
बैजनाथ चंद्राकर के नेतृत्व में मिली मुंगेली में कांग्रेस को जीत : भाजपाई पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किये वोट
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जनवरी 2022
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के सभी उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है इसी कड़ी में मुंगेली कांग्रेस की रणनीति काम कर गई हालात ये हो गए कि भाजपाई पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमेंद्र गोश्वामी के पक्ष में वोट कर दिया । कम बहुमत के कारण जंहा कांग्रेस अपना अध्यक्ष नही बनने से शसंकित थी लेकिन कांग्रेस को एक तरफ वोट मिल गए पांच के मुकाबले 14 वोट कांग्रेस की झोली में पड़े ,मुंगेली में कांग्रेस प्रभारी बैजनाथ चंद्राकर पांच दिन से डटे हुए थे कांग्रेस पार्षदों को जोड़ के रखने के साथ ही सबको विश्वास में लेकर काम किया ,जबकि बैजनाथ चंद्राकर के सामने पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले थे इस सबके बीच कांग्रेस के बैजनाथ चंद्रकार ने कांग्रेस का अध्यक्ष बना कर सबको पटकनी दी है। इस जीत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रभारी बैजनाथ चंद्राकर की पीठ थपथपाई है। इधर 15 साल सत्ता में रहने वाले भाजपाई नेता मंत्री मुंगेली की हार से परेशान है उनके ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओं को कुछ समझाने की कोशिश की है ,जिले के धाकड़ नेता पुन्नूलाल मोहले भी अपने कार्यकर्ताओं को समझा पाने में असफल रहे है।कंही न कन्हि इसके पीछे कार्यकर्ताओं की प्रत्याषी को लेकर नाराजगी ही दिखती है ।