“अरपा पैरी के धार, अरपा माई है हमार ‘नमामि अरपा मैया’ : राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा क्लीन अरपा मिशन

0

“अरपा पैरी के धार, अरपा माई है हमार”
‘नमामि अरपा मैया’ : राष्ट्रीय सेवा योजना ,
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा क्लीन अरपा मिशन’

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 नवम्बर 2021

बिलासपुर । आ राष्ट्रीय सेवा योजना ( विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग) के स्वयंसेवकों द्वारा “नमामि अरपा मैया” कार्यक्रम ‘ क्लीन अरपा मिशन’ चलाया गया, जिसमें विशेष रुप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई जी, कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा जी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एच एस होता जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू और डॉक्टर सुमन भट्टाचार्य मैडम के साथ विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के सभी स्वयंसेवक, उपस्थित रहे, जिसमें कि सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा अरपा नदी जो कि बिलासपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी है उसकी साफ सफाई की गई और, लोगों के बीच यह जागरूकता फैलाई गई कि वे नदी के आसपास एवं नदी में गंदगी ना करें क्योंकि आने वाला समय बहुत कठिन होने वाला है जिसमें की पानी की कमी विशेष रूप से लोगों की समस्या रहेगी, इसके साथ माननीय कुलपति महोदय ने सभी को यह बताया की नदी मे हम वही चीज डाल सकते हैं जिन्हें हम खा सकते हैं और साथ ही उन्होंने बताया जिस प्रकार भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे मिशन चलाया जा रहा है जिसमें देशभर में जितनी भी नदियां हैं उन सभी को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है, उसी प्रकार हमारे विश्वविद्यालय द्वारा भी “नमामि अरपा मिशन” के तहत अपने क्षेत्र में बहने वाली नदी की संरक्षण का कार्य किया जा रहा है, कुलसचिव महोदय ने सभी को यह बताया कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारे शहर में कभी पानी की कमी नहीं होती और आगे भी यह समस्या हमारे शहर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में ना हो इसके लिए हमें नदियों को बचाना चाहिए और उसमें किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करनी, इसके साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एच एस होता जी ने सभी को बधाई दी, कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा यह नेक कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया, और यह बताएं कि अरपा हमारे लिए जीवनदायिनी है और हम उसकी संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन भट्टाचार्य मैडम ने सभी को धन्यवाद किया और बच्चों को यह शपथ दिलाई कि नदी एवं नदी के आसपास गंदगी ना करें एवं लोगों को जागरूक करेंगे कि वह भी नदी को बचाने का कार्य करें, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा,खुशी, संस्कृति
शुभम, अखिल, अतुल, एवं विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के सभी स्वयंसेवकों का सहयोग रहा|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *