खरोरा में कबाड़ से जुगाड़ संकुल स्तरीय प्रदर्शनी का सफल आयोजन

0

खरोरा में कबाड़ से जुगाड़ संकुल स्तरीय प्रदर्शनी का सफल आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर |


खरोरा/तिल्दा- बच्चों द्वारा अल्पव्यय पर रचनात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशो के अधीन तिल्दा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ अर्थात अपशिष्ट अनुपयोगी वस्तुओ से बेहतर शैक्षणिक व अध्ययन सामग्री निर्माण की प्रदर्शनी सह-प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।जिसमें संकुल के विद्यालयों से सम्मिलित मेधावी प्रतिभागी बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विज्ञान,भूगोल, गणित,व पर्यावरण के सिद्धांतों व अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनों यंत्रो से सम्बद्ध एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन करते हुए प्रजेन्टेशन दिया ।इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग से कु.किरण साहू शासकीय प्राथमिक शाला खरोरा ने प्रथम एवं कु.सिमरन देवांगन शास. प्राथ. शाला केशला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।माध्यमिक विभाग से ओमिका साहू शास. पूर्व मा. वि. खरोरा प्रथम एवं उमेश देवांगन शास. पूर्व मा. वि. केशला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री हरीश देवांगन श्री सुरेश साहू एवं श्री राम सिंह घिलहरे सेवा नृवित्त प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं संकुल के सभी स्कूलों से प्रेरणास्त्रोत शिक्षक उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *