सोलहवें जी -20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

0
IMG-20211029-WA0070

सोलहवें जी -20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अक्टूबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रोम (इटली) — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने विदेश दौरे के पहले पड़ाव पर सोलहवें जी -20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने रोम (इटली) पहुंचे। यहां पहुंचने पर इटली के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय राजदूत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। जहां योग गुरु हरिओम कालिया ने अपने तीन छात्रों के साथ शिव स्तुति का पाठ किया। बीस वर्षों से भी अधिक समय से इटली में योग का अभ्यास कर रहे हरिओम कालिया ने पीएम मोदी को बताया कि वे नागपुर के रहने वाले हैं। पीएम मोदी ने कालिया से मराठी में बातचीत की। यहां कई भारतीयों ने उनके स्वागत के दौरान मोदी – मोदी के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाये। यहां पीएम मोदी से एक महिला ने गुजराती में पूछा कि नरेंद्र भाई केम छो. प्रधानमंत्री ने भी कहा- मजा मा. मजा मा. केम छो. मजा मा छो। कड़ी सुरक्षा के बीच भी पीएम मोदी ने हर किसी से हाथ मिलाया और उनका हालचाल पूछा। रोम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया , ‘‘अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिये महत्वपूर्ण मंच जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये रोम पहुंच गया हूं। मैं रोम की इस यात्रा के जरिये अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये उत्साहित हूं।” जी -20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये इटली की राजधानी रोम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के वरिष्ठ नेताओं के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक में यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल हुये। इन्होंने पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आर्थिक और लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये यहां पहुंचने के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है। पीएम मोदी दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज इटली पहुंचे हैं , उनके सम्मेलन के अलावा कई द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद भी है।। रोम में ही जी-20 का सम्मेलन है. इटली के बाद पीएम मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे जहां वो जलवायु पर होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दूसरे देश के नेताओं से भी मिलेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 अक्टूबर से 02 नवंबर तक रोम और ग्लासगो की यात्रा पर रहेंगे। वे 29 से 31 अक्टूबर तक जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने रोम (इटली) में रहेंगे और इसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के आमंत्रण पर वे 26वें कांफ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी-26) में विश्व नेताओं के शिखर बैठक में हिस्सा लेने ब्रिटेन के ग्लासगो जायेंगे , जहां 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष व सरकारों के मुखिया पर्यावरण और प्रकृति से जुड़े कई विषयों पर चर्चा करेंगे। जी-20 भारत के लिये दुनियां की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ सम्पर्क करने तथा वैश्विक आर्थिक विकास एवं सुधार के चलन एवं मानदंड तय करने का महत्वपूर्ण मंच है। कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद वे पहली बार किसी शिखर सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगे , जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान , यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल , यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन सहित दुनियां भर के बड़े नेता आमने-सामने होंगे। वे जी -20 के नेताओं संग कोरोना , जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यहां पीएम मोदी अन्य सहयोगी नेताओं से मुलाकात कर भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। जी -20 को ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक इंजन’ भी कहा जाता है। यह इस ग्रुप की आठवीं मीटिंग होगी। इस बार की थीम है- पीपुल, प्लेनैट, प्रॉस्पैरिटी। चार मुख्य मुद्दों पर विचार होगा। इनमें महामारी से रिकवरी और जलवायु परिवर्तन मुख्य मुद्दे होंगे। सम्मेलन को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई है। इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह तीसरी विदेश यात्रा है। मार्च में वे बांग्लादेश गये थे। इसके बाद उन्होंने यूएनजीए के सालाना सत्र में हिस्सा लिया था , और अब वे इटली और ब्रिटेन दौरे पर हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed