वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामाचरण बघेल पंचतत्व में विलीन : मुख्यमंत्री भूपेश के बड़े पिताजी थे ,समाज सहित अंचल में शोक की लहर

0

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामाचरण बघेल पंचतत्व में विलीन : मुख्यमंत्री भूपेश के बड़े पिताजी थे, समाज सहित अंचल में शोक की लहर

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अक्टूबर 2021

रायपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामाचरण बघेल का निधन, 97 साल की उम्र में आज अंतिम सांस ली दिवंगत श्यामाचरण बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिताजी थे। निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के दो बार केंद्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे दाऊ श्यामाचरण बघेल का आज सुबह 4:00 बजे स्वर्गवास हो गया है। आकस्मिक निधन की खबर मिलने से ना केवल परिवार बल्कि पूरा समाज में शोक की लहर फैल गई है। स्वर्गीय श्यामाचरण बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिताजी एवं नरेश हरीश एवं पालेश्वरबघेल के पिताजी थे।
अंतिम संस्कार आज ग्राम कुरुदडीह में 12:00 बजे संपन्न हुआ । जिसमें समाज के अनेक गणमान्य नागरिक सहित अंचल के प्रबुद्ध जन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
कुर्मी समाज के सक्रिय सामाजिक सदस्य एवं अंचल के सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में एक विशिष्ट पहचान रही है ,समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता , सबको साथ लेकर चलने और सबकी चिंता करने वाले श्यामाचरण बघेल को प्रदेश के सभी वर्गों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किये हैं ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि


छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बड़े पिताजी श्यामाचरण बघेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किये अपने शोक संदेश कहा कि बड़े दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सामाजिक रूप से आजीवन सक्रिय रहे, मेरे अभिभावक, मेरे बड़े पिता जी श्यामाचरण बघेल आज स्वर्ग सिधार गए। उनका मार्गदर्शन और प्यार मुझे सदैव मिलता रहा, उनकी कमी आजीवन खलती रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आपको बता दें कि स्वर्गीय श्यामाचरण बघेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के दो बार केन्द्रीय अध्यक्ष रहे।

संक्षिप्त परिचय–श्याम चरण बघेल

जन्म 04.02.1934 कुरुद डीह (पाटन) स्वर्ग वास: 27 10. 2021

छ० मनवा कु· क्षत्रिय समाज के दो बार अध्यक्ष प्रथम 1995 (मिलाई-3), द्वितीय: 2012 (गोडी) बचपन में कबड्डी और फूटबाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं । राजनीति जीवन – सरपंच, न्याय पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी के जिला प्रतिनिधि

  • प्रथम अध्यक्षीय कार्यकाल में स्मारिका का प्रकाशन
    द्वितीय कार्यकाल में समाज सरिता का प्रकाशन – कुर्मी भवन निर्माण को प्रोत्साहन देने प्रत्येक भवन के निर्माण पर 5000/- का दान ,छात्रवृति में शुरुआती दौर में 30000/- का दान मिलाई ३ के स्वामी आत्मानंद भवन के लिए जमीन दान दिए ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *