मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जनसंपर्क के दौरान बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत
रायपुर: लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है, वहीं सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का धुआंधार प्रचार प्रसार जारी है, इसी कड़ी में छ. ग. शासन के शिक्षा एवं धर्मस्व मंत्री व रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान व्यास तालाब बिरगांव पहुंचे, इस दौरान सैकड़ों की तादात में बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए ढोल नंगाड़ो एवं बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बुलडोजर से पुष्प वर्षा करने वालों में भजपा के पदाधिकारी संतोष तिवारी ,शैलेन्द्र पाण्डे, रविन्द्र सिंह, रंजय सिह, शशिकान्त सिंह, दिलीप मिश्रा, सुधीर तिवारी, कुन्दन सुमन है।