छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार ने ली शपथ: मंत्रिमंडल रहे उपस्थित
![1F7F9157-2D18-49D0-A8EC-8B69F4CE40D1](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2021/10/1F7F9157-2D18-49D0-A8EC-8B69F4CE40D1.jpeg)
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार ने ली शपथ: मंत्रिमंडल रहे उपस्थित
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2021
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2021/10/1F7F9157-2D18-49D0-A8EC-8B69F4CE40D1.jpeg)
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके ने न्यायाधीपति अरूप कुमार गोस्वामी को आज राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके पूर्व गोस्वामी आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदस्थ थे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शपथग्रहण के बाद उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनायें दीं , वहीं राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस समारोह में मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की धर्मपत्नी डॉ. नीलाक्षी गोस्वामी सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कार्यक्रम का संचालन और राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत , मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी , राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं हाईकोर्ट के अधिवक्तागण उपस्थित थे। गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस बनाये गये हैं। वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर शनिवार को केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीते 16 सितंबर को देश भर के हाईकोर्ट के आठ न्यायाधीशों की पदोन्नित करने के साथ ही 28 जजों को ट्रांसफर करने की अनुशंसा की थी। इसके साथ ही पांच हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण करने की भी अनुशंसा की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नाम भी शामिल था।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/a481dc71-d82a-475d-8e7e-59d97320ce4f.jpeg)