बेलतरा विधानसभा के ग्राम लखराम में 127 हितग्राहियों को राशन कार्ड का किया गया वितरण : लोगो ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसी को भूखा नही सोने देगी

0

बेलतरा विधानसभा के ग्राम लखराम में 127 हितग्राहियों को राशन कार्ड का किया गया वितरण : लोगो ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसी को भूखा नही सोने देगी

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 अक्टूबर 2021

सीपत,,,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखराम में हुआ राशन का कार्ड का वितरण किया गया l ग्राम के सचिव कृष्ण कुमार यादव ने बताया कुल कि 158 लोगो ने इएके आवेदन किया था,जिसमे 127 पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड उपाध्यक्ष मछूआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के राजेंद्र धीवर के हाथों वितरित की गई l इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए धीवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सोच रखने वाला उनके हितों की रक्षा करने वाला सिर्फ भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार ही कर सकती हैं l किसान भाइयों की हितैसी, भूमिहीन मजदूरों को प्रति वर्ष छः हजार रुपये देने की बात हो , राजीव युवा मितान योजना की शुरुआत कांग्रेस की सरकार के द्वारा लागू की गई हैं जिसमे सालाना 1 लाख रुपये देने की बात हो,मछली पालन को मत्स्य कृषि का दर्जा देना सबको साथ लेकर चलने वाला कांग्रेस की सरकार ही हो सकती हैं l खादय निगरानी समिति बिलासपुर के सदस्य अजय सिंह ने कहा कि लोगो की समुचित एवं सुव्यवस्थित तरीके से जनकल्याण कारी योजनाओं को पूरा करना कांग्रेस की सरकार अपना दायित्व समझकर करती जा रही हैं l इसके लिए हर वर्ग का ख्याल रखा गया हैं l इस मौके पर लखराम ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती बबीता वर्मा,घनश्याम गुप्ता, बाबूलाल साहू,रामकुमार वर्मा,सुंदर सोनी,परदेशी केवट,सुखराम साहू,बलदाऊ स्यामले,अशोक साहू,शंकरलाल, हरप्रसाद,शुशील कुम्भकार,हिरदे वर्ना, गंगाराम लाश्कर,गर्जन भोई,श्यामाकांत गुप्ता,विशेषर केवट,डॉ लव गंधर्व जमुना केवट,रामायण भोई,मोहम्मद सिद्दकी,रामप्रसाद सुर्यवंशी एवं कार्यक्रम का संचालन रामकुमार भोई ने किया l साथ ही ग्राम के पंचगण व जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित रहे l

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *