चिटफंड कंपनियों से चंद दिनों में दुगुना पाने के लालच में ठगे लोग आवेदन के साथ अपनी दस्तावेज की प्रति – उप तहसील, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय को कर सकते हैं जमा: जिलों में बढ़ते निवेशकों की संख्या को देखते हुए 20 अगस्त तक बढ़ाई गई तारीख
चिटफंड कंपनियों से चंद दिनों में दुगुना पाने के लालच में ठगे लोग आवेदन के साथ अपनी दस्तावेज की प्रति – उप तहसील, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय को कर सकते हैं जमा: जिलों में बढ़ते निवेशकों की संख्या को देखते हुए 20 अगस्त तक बढ़ाई गई तारीख
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 अगस्त 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्रालय से जारी निर्देश के परिपालन में चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र पूर्व में 6 अगस्त तक आवेदन लिए जाने थे ।
जिसे अब बढ़ाकर 20 अगस्त तक कर दिया गया है । चंद दिनों में झुकना राशि पाने की लालच दुगुना राशि पाने की लालच में छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामों से लेकर शहर तक के लाखों लोग विगत वर्षों में चिटफंड कंपनी के आगोश में फंस चुके हैं । अब अपनी राशि पाने के लिए सरकार के दरवाजा खटखटा ये हैं । ज्ञात हो कि चिटफंड कंपनियों के निवेश करने वालों से प्रशासन ने आवेदन मांगा है लेकिन निवेशकों की संख्या को देखते हुए इसकी तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है । आवेदन लेने के लिए तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदारों को अधिकृत किया है। जारी आदेश के अनुसार चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले निक्षेपक 2 अगस्त से 20 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में सभी आवश्यक जानकारियों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित प्रपत्र में आवेदक अपना, नाम, पता सहित चाही गई जानकारी जैसे वित्तीय संस्थान का नाम, जमा करने की तारीख एवं स्थान, एजेंट का नाम आदि के साथ फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रदेश भर में लाखों लोगों की संख्या में चिटफंड कंपनी के इन्वेस्टर हैं । इधर बिलासपुर में तहसील कार्यालय एसडीएम बिलासपुर, तहसील कार्यालय तखतपुर एसडीएम तखतपुर वही तहसील कोटा एवं एसडीएम कोटा ,बिल्हा में तहसीलदार एवं एसडीएम इसी तरह मस्तूरी में तहसील कार्यालय व एसडीएम मस्तूरी को जमा कर सकते हैं। तहसीलदार बेलगहना रतनपुर, सकरी, उप तहसील सीपत में अतिरिक्त तहसीलदार चिटफंड से संबंधित आवेदन जमा होंगे ।