कोरोना प्रोटोकॉल नियमो का खुले आम उलंघन : नेहरू चौक कर्मचारी यूनियन को एलॉट शासकीय क्वाटर का दुरुपयोग
कोरोना प्रोटोकॉल नियमो का खुले आम उलंघन : नेहरू चौक कर्मचारी यूनियन को एलॉट शासकीय क्वाटर का दुरुपयोग
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2021
बिलासपुर । नेहरू चौक के पास रायपुर हाइवे पर सिंचाई विभाग का एफ टाइप क्वाटर को कर्मचारी संघ को एलॉट किया गया था, लेकिन इस बंगला को कभी शादी, कभी जन्म दिन, कभी सामाजिक बैठक करके नियमो का सीधा सीधा उलंघन किया जा रहा है और अब ये कमाई का जरिया बन गया है, ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाने वाले को देखरेख के नाम से बंगला को दे दिया गया है जो वही से व्यवसाय संचालित करते है जबकि अगल बगल दोनो तरफ रेसिडेंशियल क्वाटर है, जहां अधिकारी कर्मचारी निवास करते है, जिन्हें आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
आज दिनांक 4/8/2021 को यादव समाज का बैठक हुवा जो रैली के रूप में परिवर्तित हुवा इनमें से अधिकतर लोग बिना माश्क लगाए खुले आम नियमो का उलंघन कर रहे है
कर्मचारी यूनियन को एलोटेड इस शासकीय बंगला जिस उद्देश्य से दिया गया था, उसे विपरीत कार्य होने से इसे निरस्त किया जाना चाहिए,
जिस तरह से यहां बिंना माश्क लगाए बैठके होती है उससे ये कोरोना संक्रमण को न्योता देने का काम कर रहे है जो खतरनाक है
About The Author




