आचार्य झम्मन शास्त्री पीठपरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पुरी शंकराचार्य जी के विशेष कृपापात्र शिष्य के सुपुत्र हर्ष मिश्रा पारिवारिक विरासत को कायम रखते हुए धार्मिक नगरी भाटापारा का किया नाम रोशन

0

आचार्य झम्मन शास्त्री पीठपरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पुरी शंकराचार्य जी के विशेष कृपापात्र शिष्य के सुपुत्र हर्ष मिश्रा पारिवारिक विरासत को कायम रखते हुए धार्मिक नगरी भाटापारा का किया नाम रोशन

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में धार्मिक नगरी भाटापारा स्थित गुरूकुल स्कूल के छात्र हर्ष मिश्र ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल कर पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। बताते चलें कि हर्ष मिश्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और आगे की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं। इनके पिताश्री झम्मन शास्त्री पीठपरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पुरी शंकराचार्य जी के विशेष कृपापात्र शिष्य हैं। हर्ष भी आगे चलकर पिता की तरह भागवत एवं संस्कृत व्याकरण विषय लेकर अपनी विशेष सेवा समाज को देना चाहते हैं। इनकी माता श्रीमति ऊषा मिश्रा ब्राम्हण समाज भाटापारा की अध्यक्ष एवं अखंड ब्राम्हण समाज छत्तीसगढ़ की प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर हैं। जिसके चलते हर्ष मिश्र को माता पिता से ऊंचे आदर्श एवं अनुशासन मिला है। गौरतलब है कि हर्ष मिश्रा जी को आध्यात्मिक अभिरुचि विरासत में मिली है, इनके ताऊजी, चाचा तथा इनकी पीढ़ी में भी बड़े भैया सभी शास्त्री उपाधि के साथ कर्मकाण्ड, श्रीमद्भागवत कथा व्यास के रूप में ख्यापित हैं साथ ही श्री शंकराचार्य परंपरा एवं धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के अभियान सनातन परंपरा के प्रचार प्रसार में समर्पित हैं।
वहीं प्रतिभा की धनी इनकी दोनों बड़ी बहनें ऑंचल एवं वागीशा मिश्रा भी गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विशेष योग्यता के साथ एम०कॉम अन्तिम एवं बी०एस०सी० अन्तिम वर्ष मे अध्ययनरत हैं। विद्यालय परिवार एवं सभी नगरवासियों ने इनके सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *