अध्यक्ष अपेक्स बैंक ने पूर्ण किये एक साल का कार्यकाल : ग्रामीण विकास की असली धारा ही सहकारिता.. छत्तीसगढ़ के किसानों के जरूरतों को देखते हुए सुदूर ग्रामीण अंचल में भी होगा सहकारिता बैंक ब्रांच -बैजनाथ चंद्राकर
अध्यक्ष अपेक्स बैंक ने पूर्ण किये एक साल का कार्यकाल : ग्रामीण विकास की असली धारा ही सहकारिता.. छत्तीसगढ़ के किसानों के जरूरतों को देखते हुए सुदूर ग्रामीण अंचल में भी होगा सहकारिता बैंक ब्रांच -बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जुलाई 2021
बिलासपुर । बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक और शासन से दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री आज अपना कार्यकाल का 1 साल पूरा कर चुके हैं पिछले वर्ष कांग्रेस सरकार द्वारा उन्हें अपेक्स बैंक का अध्यक्ष चयनित कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया था । अपने 1 साल पूर्ण करने के बाद आज बिलासपुर के नेहरू चौक स्थित अपेक्स बैंक के केबिन में चर्चा करते हुए अपने 1 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण किया.. बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि.. सहकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का कार्य करने का मौका सरकार ने सौंपा था उसे अब तक पूरा करने का कार्य किया जा रहा है.. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए अपेक्स बैंक को मुनाफे में रखना एक बड़ी चुनौती थी जिसमें सफल नजर आ रहे हैं.. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के जरूरतों को देखते हुए ग्रामीण और सुदूर अंचल में भी सहकारिता ब्रांच को खोलने का निर्णय लिया गया.. ताकि किसानों को सुविधाओं का सामना ना करना पड़े.. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में छह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक है जिनकी लगभग 300 शाखाएं पूरे प्रदेश में फैली हुई है.. इन शाखाओं के संबंध प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समितियों की संख्या 1333 थी जिसे बढ़ाकर 2058 कर दिया गया है इस तरह 725 सहकारी समितियों का गठन पिछले 1 साल में किया गया है.. किसानों की सुविधा को देखते हुए पिछले वर्ष 2040 धान उपार्जन केंद्र था जिसे बढ़ाकर 2311 धान उपार्जन केंद्र किया गया.. धान खराब न हो इसके लिए अधोसंरचना विकास अंतर्गत 4622 चबूतरो का निर्माण मनरेगा के अंतर्गत कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त 725 नवीन सहकारी समितियों में कम गोडाउन चबूतरो का निर्माण मंडी बोर्ड के माध्यम से कराया जा रहा है.. इसके अलावा अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि.. प्रदेश में चालू खरीफ सीजन 2021 हेतु प्रदेश में सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्तमान में करीब 5300 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें 3673 करोड़ का कृषि ऋण 10 लाख किसानों को ब्याज मुक्त प्रदान किया गया है और वितरण की कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है.. पत्र वार्ता के दौरान अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर ,अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रमोद नायक, अर्जुन तिवारी , प्रभात मिश्रा ,सोनू चंद्राकर ,वीरेंद्र गहवाई सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।