न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ उड़ीसा के प्रदेशाध्यक्ष बने अरविन्द तिवारी

0

न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ उड़ीसा के प्रदेशाध्यक्ष बने अरविन्द तिवारी

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जून 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी — पत्रकारिता के प्रति सराहनीय कार्य को देखते हुये अरविन्द तिवारी न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के उड़ीसा प्रान्त के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। संगठन ने शासन प्रशासन के नियमानुसार ईमानदारी पूर्वक संगठन एवं पत्रकारों के हित में काम करने की आशा के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने संगठन एवं उड़ीसा प्रान्त के पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि मुझ पर पत्रकार साथियों ने जो विश्वास व्यक्त किया है , उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) पत्रकारिता के उच्च मापदंडों का पालन करते हुये पत्रकारों के हितों का पूर्णत: संवर्धन एवं संरक्षण करने वाला देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है। जिसने सतत क्रियाशीलता के चलते अल्पसमय में ही अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान करते हुये कहा कि वे संगठन के हित में कार्य करें और निष्पक्ष पत्रकारिता के लक्ष्य में आने वाली बाधाओं का डटकर सामना करें , हमारा संगठन सदैव उनके साथ है। हमारे संगठन ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत कई रचनात्मक कार्य किये हैं। समाज से सतत संवाद और तारतम्य स्थापित किया है। संगठन की यह गतिविधियां अनवरत रूप से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना तैयार कर अतिशीघ्र संगठन का विस्तार किया जायेगा। पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाये जाने की मांग की जायेगी जिससे पत्रकारों पर हो रहे हमले और उनके शोषण को रोका जा सके।

पीठ परिषद छत्तीसगढ़ ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ पीठ परिषद के प्रो (डा०) बी०डी०दीवान ने कहा है गोभक्त एवं पुरी शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के कृपापात्र शिष्य , नि:स्वार्थ पत्रकारिता के प्रतीक अरविन्द तिवारी को उड़ीसा प्रान्त के श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोटिशः बधाई एवं शुभकामनायें। भाई अरविन्द तिवारी मूलतः छत्तीसगढ़ प्रांत के निवासी हैं परन्तु इनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है साथ ही इन्हें अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग में भी महारत हासिल है। प्रारंभिक शिक्षा गाँव से प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने उच्च शिक्षा बिलासपुर और दिल्ली से प्राप्त की। गोसेवा के प्रति समर्पण के कारण ये विश्व प्रसिद्ध गोशाला पथमेड़ा में जाकर नि:स्वार्थ गोसेवा में लीन हो गये , गोसेवा के साथ साथ अपना अध्ययन जारी रखा। दिल्ली से ही इन्होंने पत्रकारिता प्रारंभ की। इसके अलावा इन्होंने पथमेड़ा के साथ साथ अन्य राष्ट्रीय गोशालाओं जैसे जड़खोर गोशाला , वृंदावन आदि में भी सेवायें दी हैं । आध्यात्मिक अभिरुचि के चलते अरविन्द तिवारी पुरी के वर्तमान शंकराचार्य महाराज जी के संपर्क आये , अनेक उत्सव के अवसरों पर श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी की यात्रा की है। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में रांवाभाठा में निर्माणाधीन पुरी शंकराचार्य जी के आश्रम श्री सुदर्शन संस्थानम् में भी लगभग दो वर्षों तक अपनी सेवायें दी है। पुरी शंकराचार्य जी ने वैदिक शास्त्र तथा वैदिक गणित से संबंधित 160 से अधिक ग्रंथों की रचना की है , महाराज श्री के संदेशों को जो कि वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रासंगिक है तथा व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने में दिशानिर्देश प्रदान करते हैं ऐसे सुविचारो तथा संदेशों के प्रसारण का बीड़ा उठाया है। इस क्रम में पुरी शंकराचार्य जी के विचार , संदेश विभिन्न राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों के संपादकीय पृष्ठ में प्रतिदिन अनवरत रूप से विगत सितम्बर माह से प्रकाशित हो रहें साथ ही इनका अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन भी होता है । ये अब तक गोसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदों पर कार्य कर चुके हैं वहीं अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। सादा जीवन , उच्च विचार के मूलमंत्र को अपनाते हुये नि:स्वार्थ सेवा के संकल्प की भावना से पुरस्कार में प्राप्त समस्त नगद राशि तत्काल गोसेवा निमित्तार्थ गोशाला में दान करते हैं। इनका पुरस्कार ग्रहण करने का संकल्प भी अनूठा है कि इन्होंने ने कभी भी सार्वजनिक क्षेत्र के व्यक्तियों के हाथों सम्मानित नहीं होने का निर्णय लिया है , हमेशा सम्मान सन्यासियों या गोभक्तों के हाथों से ही ग्रहण किया है। पुरी शंकराचार्य जी के साथ ही द्वारका एवं बद्रिकाश्रम पीठ के शंकराचार्य जी , गौ कृपाकांक्षी गोपालमणी महाराज , मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्रदास महाराज के संपर्क में रहते हैं। ऐसे व्यक्तित्व को उड़ीसा प्रान्त के श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोटिशः बधाई एवं शुभकामनायें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *