शादी के घर में पसर गया मातम, दुल्हन अपने पिता और भाई के साथ जा रही थी बाजार, आधे रास्ते हुआ हादसा

जशपुर । शादी के तीन दिन पहले दुल्हन की हादसे में जान चली गयी। घटना में दुल्हन के पिता की भी जान गयी है। जबकि भाई की हालत नाजुक है। जानकारी के मुताबिक शादी की खरीददारी के लिए दुल्हन अपने पिता और भाई के साथ बाजार जा रही थी। तीन दिन बाद लड़की की बारात आने वाली थी। लेकिन इसी बीच ये हादसा हो गया।
Jashpur News: घटना बगीचा थाना क्षेत्र के देवडाँड़ की घटना बतायी जा रही है। एक ही बाइक पर सवार होकर दुल्हन अपने पिता और भाई के साथ बाजार से लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार हाईवा ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया।
Jashpur News: हादसे में दुल्हन और उनके पिता की जान मौके पर ही चली गयी, जबकि बाईक चला रहा दुल्हन का भाई अभी गंभीर है। परिजनों के मुताबिक युवती की शादी की खरीददारी के लिए बाजार पिता-पुत्र और पुत्री, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
About The Author
