तीसरी लहर से निपटने तैयार मोर रायपुर, जिला अस्पताल परिसर के सायकल स्टैंड को 50 बेड की कोविड हॉस्पिटल में किया गया तबदील : सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल का अनुपम प्रयास

0

तीसरी लहर से निपटने तैयार मोर रायपुर, जिला अस्पताल परिसर के सायकल स्टैंड को 50 बेड की कोविड हॉस्पिटल में किया गया तबदील : सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल का अनुपम प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जून 2021

रायपुर । दृढ़ इच्छाशक्ति लगन आत्मविश्वास के साथ कुछ हटकर बेहतर कर गुजरने की जुनून के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सीएमएचओ डॉक्टर मीरा बघेल ने एक संक्षिप्त मुलाकात में कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर पर अपनी जिले में तैयारी की जानकारी दी । जिला अस्पताल परिसर में दो पार्किंग में से एक साइकल स्टैंड पार्किंग को बेहतर सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल तैयार किया गया है । डॉक्टर मीरा बघेल के जुनून व लगन से रायपुर जिले वासियों के लिए एक सौगात के रूप में देखी जा रही है । जो अपने आप मे अद्भुत कार्य बहुत ही कम समय में तैयार किया गया है । अभी फाइनल टच काम चल रहा है । कुछ दिनों में जहां 50 बेड के साथ बच्चों को तीसरे लहर पर बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराई जाएगी । कल तक जहां मोटर कार और साइकिल खड़ी रहती थी । वही अब पार्टीशन के साथ बहुत ही सुंदर ढंग से सर्व सुविधा युक्त बच्चों के लिए कोविड हॉस्पिल 50 बेड का तैयार किया गया है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वास्थ्य अधोसंरचना को सशक्त बनाने और छत्तीसगढ़ के दूरदराज इलाकों तक समुदायिक केंद्र प्राथमिक उपचार केंद्र पर बेहतर व्यवस्था बनाने की प्रयास को साकार रूप देते हुए डॉक्टर मीरा बघेल ने जिला एवं ब्लाक स्तर पर बेहतर तैयारी किए जाने की बात कही हैं । वही डॉक्टर बघेल ने रायपुर जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्व सुविधा संपन्न ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, लेबोरेटरी,आईसीयू, वेंटिलेटर ब्लड बैंक, निशुल्क दवा सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ व्यवस्थित करने की बात कही।


डॉ मीरा बघेल ने आगे बताई की कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हुए अनुभवों को देखते हुए गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला मुख्यालय अस्पतालों में जरूरी सुधार किए जा रहे हैं । उन्होंने चर्चा में कही चुकी रायपुर प्रदेश की राजधानी है अतः यहां अन्य जिलों से सुविधा को बेहतर और मजबूती के साथ हमें रखना होता है । प्रदेश भर की निगाहें राजधानी रायपुर पर टिकी होती है । वही आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में 400 बेड की तैयारी लगभग पूर्ण है । जिसमें से 100 बेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से अपडेट किया गया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *