चुनौती बडी है लेकिन मिलकर अपने संकल्प , हौसले और अपने तैयारी के साथ मिलेगी सफलता – राज्यपाल अनुसुईया

0

वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व के लिए एक चिंता का विषय ,हारे कारोना जीतेंगे हम – कुलपति डॉ एम के वर्मा

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मई 2021

भिलाई । गत दिवस को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ,भिलाई में ऑनलइन वेबिनार विषय – “COVID19-जागरूकता एवं बचाव” का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्यपाल महोदया सुश्री अनसुईया उईके मैडम थी । इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रवक्ता 1.Dr. P.K. Patra, Dr. B.R.A.M., Hospital, Raipur 2. Dr. Punit Bhardwaj, CIMS, Bilaspur 3. Dr. Vivek Sharma, CIMS, Bilaspur थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति डॉ एम् के वर्मा के उद्बोदन से हुआ ।

कुलपति डॉ एम् के वर्मा ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले राज्यपाल मैडम का स्वागत किया और उनके मार्गदर्शन में आयोजित इस सेमिनार के लिए उनका धन्यवाद किया | सभी विषय विशेषज्ञों को भी व्याख्यान देने हेतु अपना कीमती समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया | माननीय कुलपति ने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि यह वैश्विक महामारी कोविद १९ पूरे विश्व के लिए एक चिंता का विषय बनी हुयी है परन्तु इससे हमे घबराना नहीं है Aसरकार द्वारा निर्देशित सभी नियम का पालन करना है और डॉक्टरों द्वारा उचित सलाह लेकर ही दवाई का सेवन करते हुए धैर्य रखना है और स्वस्थ्य के प्रति सजग रहना है डॉ patra ने बताया कि covid 19 वर्तमान मे व्याप्त महामारी बहुत ही भयावह रूप से सामने आया है जो कि sars virus की family से है COVID-19 के investigation और जांच हेतु दो तरीके अपनाए गए है पहला entigen और दूसरा PCR टेस्ट जिसमें PCR टेस्ट की वास्तविक अधिक मानी गई है डॉ का मानना है कि 60 se 70 % korona संक्रमित व्यक्ती घर पर ही ठीक हो सकते हैं | अगर सही एहतियात बरती जाए corona संक्रमित होने पर होम isolation को प्राथमिकता देनी की बात भी कही Dr punit bhardawaj ने vaccination के बारे मे विस्तार से बताया कि हर हालत मे यह जरूरी है कि हम वैक्सीन लगाए यह हमारी सुरक्षा के लिए है यह जरूर ध्यान रखे कि पहला डोज जिस वैक्सीन का हो दूसरा भी उसी का होना चाहिए किसी भी हालत मे या धोखे से भी ब्रांड बदलना नहीं चाहिए Dr विवेक शर्मा के अनुसार सतर्कता और बचाव ही पहला माध्यम है जो Corona से हमे बचा सकता है मास्क का सही उपयोग अर्थात मास्क सही तरीके से लगाए जो चेहरे पर फिट बैठा हो कभी भी मुह के पास से छूकर मास्क ना निकाले हमेशा रस्सी की सहायता से ही मास्क निकले सामाजिक भीड़ से बचे, अभिवादन हेतु हाथ जोड़े इस प्रकार की सावधानी की बातों के साथ उन्होंने शुरुआत की
जितनी कोशिश करे कि बच्चे बाहर ना निकले क्युकी वैक्सीन से आप बच सकते है लेकिन बच्चों के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है | श्रोताओ के शंका का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि remdesivir और estroide दावा डॉ की सलाह होने पर ही ले.. शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार यह दावा केवल चेस्ट या respiratory संबंधित विभाग के अनुशंसा पर ही देनी चाहिए ताकि सही तरीके से देख भाल हो सके
उन्होंने यह भी बटाया की गर्म तापमान या गर्म पानी से korona मर सकता है यह भ्रम है, यह बस तरीके है कि शरीर मे कोई दूसरी बीमारी ना हो | बहुत सी अफवाह का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि Corona पता करने का केवल एक ही तरीका है korona टेस्ट | तो अगर लगता है कि हम संक्रमित है तो टेस्ट कराए अफवाहों मे ना जाए | साफ सफाई का ध्यान रखे
राज्यपाल महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा की – कोरोना के खिलाफ हमारा छत्तीसगढ और देश आज फिर बहुत बडी लडाई लड रहा है । कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां सम्भली हुई थी और फिर से ये कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गयी । जो पीडा आपने सही है , जो पीडा आप सह रहे हैं , उसका मुझे पूरा एहसास है । जिन लोगों ने बीते दिनों मे अपनों को खोया है, मैं सभी राज्यवासियों की तरफ से उसके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं । परिवार के एक सदस्य के रूप में मैं आपके दुख मे शामिल हूं । चुनौती बडी है लेकिन मिलकर अपने संकल्प , हौसले और अपने तैयारी के सांथ इसको पार करना है ।


अपने बात को विस्तार देने से पहले मैं राज्य के व देश के सभी डाक्टरों, मेकिकल स्टाफ, सभी सफाई कर्मचारी भाई बहन, हमारे एंबुलेंस के ड्राईवर, हमारे सुरक्षाबल, पुलिसकर्मी सभी की सराहना करूंगी । आपने कोरोना के पहले लहर में भी अपना जीवन दांव में लगाकर लोगों की जान को बचाया था । आज आप फिर इस संकट में अपना परिवार , अपना सुख की चिंता छोडकर दूसरों का जीवन बचाने में दिन रात जुटे हुए है । इस कार्यक्रम में सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रिंसिपल, डायरेक्टर छात्र और शिक्षक मौजूद थे | कार्यक्रम का समापन कुलसचिव डॉ के के वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ आशीष पटेल सह समन्वयक डॉ क्षितिज वर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक थे योगेश वर्मा | कार्यक्रम का संचालन सुश्री रेनू साहू ने किया |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *