वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अब सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टली

0

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अब सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टली

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – देश में बढ़ रहे वैश्विक महामारी क़रोना संक्रमण के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने 27 जून को आयोजित होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 को स्थगित किया गया है। सोशल मीडिया पर छात्र लंबे समय से परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे। आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही इसकी नई तारीख भी जारी कर दी है। अब सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जायेगा।आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए 27 जून 2021 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 10 अक्तूबर 2021 को आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी सिविल सेवा में इस वर्ष 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 वैकेंसी है। यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। पिछले साल भी कोरोना के कारण इस परीक्षा पर असर पड़ा था। पिछले साल भी यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा को 31 मई से 04 अक्टूबर 2020 तक के लिये स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिये तीन स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाती है। पहली प्रीलिम्स परीक्षा होगी जिसमें पास होने वाले उम्मीद्वारों को दूसरे स्टेज में होने वाली मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं जो उम्मीद्वार मेन परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिये बुलाया जायेगा। प्री परीक्षा 400 अंकों की होगी जबकि मेन परीक्षा 1750 अंकों की और इंटरव्यू 275 अंकों का होगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिये सिर्फ मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाते हैं। मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर जो मेरिट तैयार की जायेगी उसके आधार पर ही उम्मीद्वारों का चयन किया जायेगा। प्री परीक्षा में दो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे जबकि इस परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किये जायेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी का चयन किया जाता है। यूपीएससी में आवेदन के लिये उम्मीद्वार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिये। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 के लिये आवेदन 24 मार्च तक लिये गये थे। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *