खास खबर… लॉकडाउन के फिर बढ़ने के आसार मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए संकेत

0

खास खबर… लॉकडाउन के फिर बढ़ने के आसार मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए संकेत

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मई 2021

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेश के कांग्रेस सांसद, विधायकों और जन प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। यह बैठक लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें संक्रमण, लॉकडाउन और वैक्सीनेशन सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी जिलों का रिपोर्ट कार्ड लिया गया। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर कहा है कि अगर देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा तो संभव है छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए।

बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सीएम भूपेश बघेल और भाजपा नेताओं की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ की राजनीति कर रही है। सीएम ने 12 तारीख को वर्चुअल बैठक के लिए वक्त दिया था। देश में कोरोना बढऩे के लिए पीएम मोदी अमित शाह जिम्मेदार हैं। लाखों की रैलियां करते रहे, कुंभ कराते रहे। देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा, तो छत्तीसगढ़ में संभव है कि इसे बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि रायगढ़, जांजगीर जिलों में अधिक संक्रमित मिलने की जानकारी मिली है, वहां व्यवस्था की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *