नृत्य कला के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है चंचला पटेल का : आज अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस

1

नृत्य कला के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है चंचला पटेल का : आज अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अप्रैल 2021


रायगढ़ । नित्य याने डांस एक अद्भुत कला जिससे आजकल छोटे बड़े सेेे लेकर बड़े बूढ़े तक सभी किसी न किसी शुभ अवसर पर थिरकतेेे हम सब देखते हैं । डांस करने से एक्सरसाइज होती है डांस करने से शरीर में रक्त संचार बहुत अच्छे से होती है, और पसीने निकलने से शरीर में या चेहरे में पिंपल भी कम निकलते हैं, शरीर को आलस्य नहीं आती है फुर्तीला रहते हैं, डांस करने से मानसिक तनाव कम होती है ऐसा विशेषज्ञों का मानना है । इसीलिए तो आजकल हर त्योहार व शादी में डांस कार्यक्रम रखा जाता है सभी का मनोरंजन को देखते हुए, डांस करना एक तरह का एक्सरसाइज करना होता है । डांस करने से कमर लचीला होता है साथ में शारीर सकता है तो रात में नींद भी अच्छे आते हैं, और आज दुनिया भर में इसीलिए एरोबिक को बहुत महत्व दिया जा रहा है l
इस अवसर पर आइए हम आपसे परिचय कराते हैं डांस की दुनिया में महारत हासिल करने वाली जो एक पैर में डांस करते हुए दुनिया भर में अपना हुनर की कला बीखेर रही है। चंचला पटेल दिव्यांग, ये डांस में विजेता रह चुकी है । प्रदेश सहित देेश के अनेक स्थानों पर अपनी अभिनव से लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुकी है ।इतना ही नहीं इनके एक पैर के डांस को फरहा खान प्रभु देवा राम चरण जैसे प्रख्यात लोगों ने भी इनके डांस देख चुके और इन के डांस के बहुत प्रशंसा भी किए हैं । इन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगिता में डांस में 8 जगह विनर रह चुकी हैं आप इनका डांस देखना चाहते हैं तो इनके यूट्यूब चैनल मैं कभी भी देख सकते हैं । चंचला पटेल के नाम यूट्यूब में जाकर देख सकते हैं । होनहार चंचला पटेल एक पैर में कितनी सुंदर तरीके से नृत्य किए हुए हैं l आज दिवस पर विशेष रूप से उनके कला को सम्मान देते हुए गर्व महसूस हो रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस की आप सभीी को बहुत शुभकामनाएं बधाई ।

About The Author

1 thought on “नृत्य कला के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है चंचला पटेल का : आज अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *