21 मार्च आज विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस : विभु ने मेहनत व लगन से किया सब कुछ हासिल साथ ही अनेको सम्मान
21 मार्च आज विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस : विभु ने मेहनत व लगन से किया सब कुछ हासिल साथ ही अनेको सम्मान
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 मार्च 2021
रायगढ़ । 21 मार्च विश्व डाउन सिंड्रोम के रूप में मनाया जाता है। डाउन सिंड्रोम का मतलब ऐसे स्पेशल बच्चे जिनमें एक एक्स्ट्रा क्रोमोसोम होता है जिसे टाईसोमी के नाम से भी जाना जाता है। यह बच्चे स्पेशल हैं पर किसी से कम नहीं, अलग है। सभी काम करने में सक्षम होते हैं बस थोड़ा धीरे करते हैं। ऐसे ही एक विभु अग्रवाल हैं जो प्रवीण अग्रवाल एवं शालिनी अग्रवाल के सुपुत्र हैं रायगढ़ छत्तीसगढ़ से जिन्होंने यह साबित किया की इच्छा शक्ति और मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। डांस करते हैं कैसियो बजाते हैं और बैडमिंटन खेलते हैं। इन्होंने पिछले साल दसवीं की परीक्षा ओपन स्कूल परीक्षा के द्वारा पास की है।
अभी तक कई डांस कंपटीशन में भाग ले चुके हैं और स्टेज परफॉर्मेंस दे चुके हैं। 2020 में कोरोना महामारी के समय कई ऑनलाइन कंपटीशन में भाग लिया और जीतेगी जैसे शांतिधाम फाउंडेशन भुनेश्वर, मंथन फाउंडेशन राजस्थान, हॉट एंड सोल लखनऊ, हुलाहुल फाउंडेशन मुंबई, लायंस क्लब मुंबई, लायनेस क्लब रायगढ़, भूपेश बघेल जी के द्वारा कराए गए सीजी वन डांस कंपटीशन जोकि कोरोना के लिए जागरूकता अभियान की तरह था उसमें भी अपने जिले से विनर रहे इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट शो ओपन द डोर टर्निंग प्वाइंट कोलकाता द्वारा कराया गया था जिस में भी डांस कैटेगरी में विनर रहे। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के द्वारा कराया गया योगा एवं डांस कंपटीशन में भी भाग लिया। छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 21 जून 2020 को सूर्य नमस्कार का कंपटीशन कराया गया जिसमें नौवां स्थान प्राप्त किया।MOMB तेलंगाना तेलगाना के द्वारा डांस कंपटीशन कराया गया था जिसमें सेमी फाइनलिस्ट रहे अभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। अभी वर्तमान में स्पेशल ओलंपिक्स में बैडमिंटन खेलने के लिए सौरव पंडा सर एवं हितेश सर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस प्रकार विभु ने समय-समय पर साबित किया है कि हम किसी से कम नहीं है हमें आगे बढ़ना है और अपने सपनों को पूरा करना है।
रायगढ़ से चंचला पटेल की रिपोर्ट ,,,,,,,