इल्दा ग्राम पंचायत में बच्चों ने ली पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा
इल्दा ग्राम पंचायत में बच्चों ने ली पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मार्च 2021
इल्दा ग्राम की बेटी कुमारी विनीता साहू ने अपने पुरे टीम के साथ ली प्रतिज्ञा
आज ग्राम पंचायत इल्दा में बालक जागृति समिति के बच्चों ने कुमारी विनीता साहू जो कि कक्षा 7 वी की छात्रा है जिसकी जन्म दिन पर अनार एवं आँवला का वृक्षा रोपण कर सभी बच्चे ने प्रतिज्ञा ली कि अबसे सभी बच्चे अपने जन्मदिन पर केक नहीं काटेंगे बल्कि सभी लोग अपने – अपने जन्मदिन पर एक साथ एकत्रित होकर वृक्षा रोपण करेंगे जिसमें से कुछ बच्चे पहले से ही वृक्षा रोपण करते आ रही है पर आज से सभी बच्चे के द्वारा प्रतिज्ञा ली की अबसे हम सभी बच्चे वृक्षा रोपण करेंगे जिसमें हरीश साहू लक्की साहू रेणुका साहू ,दीपिका साहू, जुगेशवरी साहू ,छोटी मानिकपुरी गौतम ,पुष्पा ,नितिन दास ,उमा ,गोफे दास ,दीप्ती साहू जयप्रकाश ,तनय ,रवि ,खुशबीर ,सूरज ,मानसी , दुर्गा यादव ,जागेस्वर , लक्ष्मण ,बुगा ,लक्की साहू सहिंत सभी बच्चे के साथ ग्राम के मुखिया श्री खिलेश साहू उपस्थित रहे।