बालको के 540 मेगावाट प्लांट में काम के दौरान : 27 वर्षीय राजेश चिमनी पंखा में फसने से मौत
बालको के 540 मेगावाट प्लांट में काम के दौरान : 27 वर्षीय राजेश चिमनी पंखा में फसने से मौत
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मार्च 2021
कोरबा– दो दिन पूर्व बालको के 540 मेगावाट प्लांट में काम के दौरान कोहाडिया निवासी 27 वर्षीय राजेश कर्ष चिमनी के पंखे की चपेट में आने बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया परिजन 25 लाख रुपये मुआवजा एवं नौकरी की मांग कर रहे थे बालको की ठेका कंपनी पावरमेक का एक प्रतिनिधि मंडल एवम बालको TI मौके पर पहुच परिजनों से बात की और 10 लाख मुआवजा एवं एक आश्रित को नौकरी देने का आश्वाशन दे कर हंगामे को शांत कराया