मुख्यमंत्री ने कोरबा के लिए खोला सौगातों का पिटारा, सांसद महंत ने जताया आभार

0

मुख्यमंत्री ने कोरबा के लिए खोला सौगातों का पिटारा, सांसद ने जताया आभार: कहा- विकास के अनेक आयाम गढ़ेगा कोरबा संसदीय क्षेत्र

कोरबा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सोमवार को प्रस्तुत कांग्रेस सरकार के तीसरे बजट में कोरबा संसदीय क्षेत्र के लिए अनेक सौगात दिए जाने पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि पश्चिमांचल बांकीमोंगरा में कॉलेज, दूरस्थ ग्राम अजगरबहार और बरपाली को तहसील का दर्जा देने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान, छात्रावास स्थापना की घोषणा ने पुन: साबित किया है कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। पर्यटन के क्षेत्र में सतरेंगा को अब अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए लिए बजट में प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री निश्चित ही प्रदेश सहित कोरबा संसदीय क्षेत्र के विकास के प्रति सजग व गंभीर हैं। कोरिया में हवाई पट्टी व नागपुर में कॉलेज सहित नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में भी सौगात मुख्यमंत्री ने दी है, जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *